• December 1, 2018

“आर्थिक हल, युवाओं को बल” —– श्याम रजक

“आर्थिक हल, युवाओं को बल” —– श्याम रजक

आज पटना स्थित जद(यू०) प्रदेश कार्यालय में पटना जिला युवा जद(यू०) द्वारा दिनांक 22/12/18 को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित पटना जिला युवा जद(यू०) कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री सह फुलवारी विद्यायक श्री श्याम रजक पहुँचे।

श्री रजक नें युवा जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकाश की गाड़ी बहुत तेज़ गति से बढ़ रही है और हमें आगे भी इस गति को बनाये रखना है।

संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखनी होगी। युवा ही देश व राज्य के भविष्य हैं। भविष्य में आप लोगों को ही पार्टी को आगे लेकर जाना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी नें युवाओं को आगे बढ़ाने के 7 निश्चय “आर्थिक हल, युवाओं को बल” अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कौशल विकास, स्वयं सहायता भत्ता, स्कॉलरशिप जैसी तमाम योजनाएं लाने का काम किया है। अब हर युवा को उनके हाथो को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू पटना जिला ग्रामीण के अध्यक्ष श्री बंटी चन्द्रवंशी जी ने की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन बहुत ही व्यापक स्तर पर आयोजित होगा एवं इसमें 50 हजार की संख्या में युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। हर युवा नीतीश कुमार के साथ है और आगे भी रहेगा।

इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा, विद्यानंद विकल सहित जदयू कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply