• December 1, 2018

“आर्थिक हल, युवाओं को बल” —– श्याम रजक

“आर्थिक हल, युवाओं को बल” —– श्याम रजक

आज पटना स्थित जद(यू०) प्रदेश कार्यालय में पटना जिला युवा जद(यू०) द्वारा दिनांक 22/12/18 को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित पटना जिला युवा जद(यू०) कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री सह फुलवारी विद्यायक श्री श्याम रजक पहुँचे।

श्री रजक नें युवा जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकाश की गाड़ी बहुत तेज़ गति से बढ़ रही है और हमें आगे भी इस गति को बनाये रखना है।

संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखनी होगी। युवा ही देश व राज्य के भविष्य हैं। भविष्य में आप लोगों को ही पार्टी को आगे लेकर जाना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी नें युवाओं को आगे बढ़ाने के 7 निश्चय “आर्थिक हल, युवाओं को बल” अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कौशल विकास, स्वयं सहायता भत्ता, स्कॉलरशिप जैसी तमाम योजनाएं लाने का काम किया है। अब हर युवा को उनके हाथो को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू पटना जिला ग्रामीण के अध्यक्ष श्री बंटी चन्द्रवंशी जी ने की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन बहुत ही व्यापक स्तर पर आयोजित होगा एवं इसमें 50 हजार की संख्या में युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। हर युवा नीतीश कुमार के साथ है और आगे भी रहेगा।

इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा, विद्यानंद विकल सहित जदयू कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply