• December 1, 2018

“आर्थिक हल, युवाओं को बल” —– श्याम रजक

“आर्थिक हल, युवाओं को बल” —– श्याम रजक

आज पटना स्थित जद(यू०) प्रदेश कार्यालय में पटना जिला युवा जद(यू०) द्वारा दिनांक 22/12/18 को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित पटना जिला युवा जद(यू०) कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री सह फुलवारी विद्यायक श्री श्याम रजक पहुँचे।

श्री रजक नें युवा जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकाश की गाड़ी बहुत तेज़ गति से बढ़ रही है और हमें आगे भी इस गति को बनाये रखना है।

संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को लगातार अपनी सक्रियता बनाए रखनी होगी। युवा ही देश व राज्य के भविष्य हैं। भविष्य में आप लोगों को ही पार्टी को आगे लेकर जाना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी नें युवाओं को आगे बढ़ाने के 7 निश्चय “आर्थिक हल, युवाओं को बल” अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कौशल विकास, स्वयं सहायता भत्ता, स्कॉलरशिप जैसी तमाम योजनाएं लाने का काम किया है। अब हर युवा को उनके हाथो को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू पटना जिला ग्रामीण के अध्यक्ष श्री बंटी चन्द्रवंशी जी ने की। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन बहुत ही व्यापक स्तर पर आयोजित होगा एवं इसमें 50 हजार की संख्या में युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। हर युवा नीतीश कुमार के साथ है और आगे भी रहेगा।

इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय कुशवाहा, विद्यानंद विकल सहित जदयू कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply