- December 19, 2018
आयुष्मान भारत योजना– 1505 मरीजों को करीब 1.90 करोड़ रुपए की चिकित्सा सहायता
चंडीगढ़—— हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक प्रदेश के 1505 मरीजों को करीब 1.90 करोड़ रुपए की चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई गई है। गत 4 माह के दौरान कुल 2598 मरीजों द्वारा विभिन्न अस्पतालों में उपचार लिया गया है।
श्री विज ने बताया कि हरियाणा के 1166 मरीजों ने प्राईवेट अस्पतालों तथा 1432 मरीजों द्वारा सरकारी अस्पतालों में उपचार लिया है। इसके लिए अभी तक कुल 1913 मरीजों द्वारा क्लेम प्रस्तुत किए गए है, जिनमें से 891 मरीजों ने प्राईवेट अस्पतालों तथा 1022 मरीजों ने सरकारी अस्पतालों के बिल उपलब्ध करवाए हैं। इनमें से 1505 मरीजों का भुगतान कर दिया है तथा शेष मरीजों के बिलों के भुुगतान की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त अन्य मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत इस वर्ष 15 अगस्त से की गई थी। इसके बाद से लाभार्थी पहचान प्रणाली के तहत राज्य के 2,11,670 लोगों के गोल्डन रिकार्ड को अनुमोदित किया है। इनमें से 1,95,694 लोगों को रिकार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया गया है, जोकि कुल उपस्थिति का करीब 93 प्रतिशत है।
इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 15.50 लाख परिवारों को शामिल किया जा रहा है, जिसके करीब 75 से 80 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
श्री विज ने बताया कि इस योजना का लाभ सभी लोगों को दिलवाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कुल 291 अस्पतालों को पैनल पर किया है, इनमें उत्कृष्ट सुविधाओं से युक्त 207 प्राईवेट अस्पताल तथा 84 सरकारी अस्पताल शामिल हैं।
पैनल के लिए 182 अन्य अस्पताल प्रक्रियाधीन है। इनमें 165 प्राईवेट एवं 17 सरकारी अस्पताल शामिल है तथा 15 अन्य अस्पतालों ने पैनल के लिए आवेदन किया है।