‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ पूर्णतया निःशुल्क -प्रमुख सचिव, प्रशान्त त्रिवेदी

‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ पूर्णतया निःशुल्क  -प्रमुख  सचिव,  प्रशान्त  त्रिवेदी

लखनऊ : ——- 25 सितम्बर, 2018 से ‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’’ पूरे देश में लागू की जा रही है। इस योजना में वंचित एवं गरीब परिवारों को 05 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष की निःशुल्क चिकित्सा उपचार की सुविधा अनुबन्धित निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी। यह योजना कैशलेस होगी एवं लाभार्थी परिवारों को किसी प्रकार का प्रीमियम अथवा कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एस0ई0सी0सी0 डाटा 2011 में सम्मिलित परिवारों के सदस्य इस योजना के पात्र लाभार्थी होंगे। अनुबंधित चिकित्सालयों में लाभार्थियों का ई-कार्ड बनाये जाने का प्राविधान है, जिसके लिये लाभार्थी को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। योजना के सम्बन्ध में जानकारी के लिए काॅल सेन्टर के टाॅल फ्री नम्बर-14555 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने दी है।

श्री त्रिवेदी ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में व्हाट्सऐप पर इस आशय का संदेश प्रसारित किया जा रहा है कि लाभार्थी बनने हेतु 1324 रुपये प्रतिवर्ष देकर अपना आॅनलाइन पंजीकरण करायें। इस प्रकार का कोई भी संदेश/प्रचार सर्वथा गलत एवं अवैधानिक है।

यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है तथा भारत सरकार के एस0ई0सी0सी0 डाटा बेस में सम्मिलित परिवारों के समस्त सदस्यों को अनुमन्य होगा। अतः इस प्रकार के संदेशों से भ्रमित न हों तथा इस योजना के सम्बन्ध में भ्रामक प्रचार की जानकारी होने पर सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचित करें तथा फोन नम्बर 0522-6671125 पर भी स्टेट हेल्थ एजेन्सी को इसकी सूचना दें।

सूचना अधिकारी-संजय कुमार
फोन नम्बर : 0522 2239023

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply