- January 12, 2016
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पंचकर्मा केन्द्र :- महानिदेशक डा. साकेत कुमार
चण्डीगढ़ – हरियाणा सरकार द्वारा भारतीय चिकित्सा पद्द्द्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में पंचकर्मा केन्द्र खोला जा रहा है जहां पर केरल राज्य की विश्व प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पंचकर्म द्वारा शरीर की शुद्धि करके रोग मुक्त किया जा रहा है।
यह जानकारी आज आयुष विभाग के महानिदेशक डा. साकेत कुमार ने भिवानी के चौधरी बंसी लाल सामान्य अस्पताल परिसर में स्थित जिला आयुर्वेद अस्पताल का दौरा करने उपरान्त उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल में सभी दवाईयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को आवश्यक दवाईयों की खरीद बाहर से न करनी पड़े।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दलबीर राठी ने महानिदेशक को इस बात की जानकारी दी कि 50 से भी अधिक मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक औषधियां है, जो अस्पाल में उपलब्ध होनी चाहिए, परन्तु कुछ दिनों से स्टॉक आपूर्ति न होने के कारण औषधियोंं की उपलब्धता कम है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 25 बिस्तरों की व्यवस्था है। इसके अलावा, गांव इमलोटा अस्पताल में भी 10 बैड की व्यवस्था है।
डा. साकेत कुमार ने अस्पताल के वार्ड, ओपीडी कक्ष, औषधालय कक्ष, चिकित्सक कक्ष, योगा कक्ष, पंचकर्म कक्ष तथा अस्पताल के कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात महानिदेशक ने ईमलोटा स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में बिजली व्यवस्था जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुर्वेद जैसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति को विश्व पटल पर लाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। विभाग लोगों को इस पद्धति के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं।