• February 2, 2018

आम बजट 2018-19 -शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी—शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा

आम बजट 2018-19 -शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी—शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा

चंडीगढ़————– हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा प्रस्तुत किए गए आम बजट 2018-19 की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री जेटली द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट से हरियाणा के अलावा पूरे देश में जहां शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी वहीं डिजिटलाइजेशन होने से बुनियादी ढ़ांचे में सुधार होगा।

श्री शर्मा ने कहा कि इस बजट में प्ले-स्कूल से लेकर बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा को समग्र रूप से ध्यान में रखा गया है। शिक्षा में डिजिटल तीव्रता बढ़ाने का भी बजट में प्रावधान किया गया है। सरकार धीरे-धीरे ब्लैक बोर्ड से डिजिटल बोर्ड की ओर रुख कर रही है।

उन्होंने बताया कि नए बजट के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिलावार रणनीति भी तैयार की जा रही है। प्रमुख शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान एवं संबंधित बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने ‘रीवाइटेलाइजिंग इन्फास्ट्रचर एंड सिस्टम्स इन एजूकेशन (आरआईएसई)’ नाम से एक प्रमुख पहल शुरू करने की घोषणा की है जिसके अनुसार अगले चार वर्षों के दौरान इस पर कुल 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।

उच्चतर शिक्षा के मामले में ‘प्राइम मिनीस्टर्स रिसर्च फेलोज (पीएमआरएफ)’ योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि हर साल प्रमुख संस्थानों से 1000 बेहतरीन बी.टेक छात्रों की पहचान की जाएगी और उन्हें आकर्षक फेलोशिप के साथ आई.आई.टी एवं आइ.आई.एस.सी में पी.एच.डी करने के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि सेवाकाल के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक एकीकृत बी.एड पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिससे शिक्षण में गुणवत्ता बढ़ेगी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply