आमजन तक हो सांभर साल्ट की पहुंच – उद्योग आयुक्त

आमजन तक हो सांभर साल्ट की पहुंच  – उद्योग आयुक्त

जयपुर—— उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णाकांत पाठक ने सांभर साल्ट की उत्पादकता और लाभदायकता बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए सांभर साल्ट की पहुंच आमजन तक पहुंचाने की कार्ययोजना बनाने को कहा है।

आयुक्त उद्योग भवन में सांभर साल्ट के सीएमडी श्री ए.के जैन के साथ राजकीय उपक्रम सांभर साल्ट की बोर्ड मिटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सांभर साल्ट की अपनी विशिष्ठ पहचान और गुणवत्ता को देखते हुए इसकी पहुंच आमजन तक पहुंचाएं जाने के ठोस प्रयास करने होंगे।

उन्होंने सांभर नमक का ट्रेड मार्क कराने, नया लोगो तैयार करने और आक्रामक विपणन नीति बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आयोडाइज्ड सांभर साल्ट की अच्छी गुणवत्ता के बावजूद इसकी पहुंच सीमित है।

सांभर साल्ट के सीएमडी श्री ए.के जैन ने कहा कि सांभर साल्ट के उत्पादों में विविधिकरण लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सांभर साल्ट को काला नमक जैसे उत्पादों को भी बाजार में लाना होगा।

श्री जैन ने कहा कि सांभर साल्ट को रिटेल मार्केट में अपनी पहुंच बनानी के साथ ही टर्न-ओवर को बढ़ाने का रोडमेप बनाकर आगे आना होगा।

उपनिदेशक उद्योग साल्ट श्री के.के पारीक ने बताया कि सांभर साल्ट में 2 लाख टन से अधिक उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि लागत कम करके लाभदायकता को बढ़ाया जा सकता है।

बैठक में सांभर साल्ट के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply