आमजन तक हो सांभर साल्ट की पहुंच – उद्योग आयुक्त

आमजन तक हो सांभर साल्ट की पहुंच  – उद्योग आयुक्त

जयपुर—— उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णाकांत पाठक ने सांभर साल्ट की उत्पादकता और लाभदायकता बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए सांभर साल्ट की पहुंच आमजन तक पहुंचाने की कार्ययोजना बनाने को कहा है।

आयुक्त उद्योग भवन में सांभर साल्ट के सीएमडी श्री ए.के जैन के साथ राजकीय उपक्रम सांभर साल्ट की बोर्ड मिटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सांभर साल्ट की अपनी विशिष्ठ पहचान और गुणवत्ता को देखते हुए इसकी पहुंच आमजन तक पहुंचाएं जाने के ठोस प्रयास करने होंगे।

उन्होंने सांभर नमक का ट्रेड मार्क कराने, नया लोगो तैयार करने और आक्रामक विपणन नीति बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आयोडाइज्ड सांभर साल्ट की अच्छी गुणवत्ता के बावजूद इसकी पहुंच सीमित है।

सांभर साल्ट के सीएमडी श्री ए.के जैन ने कहा कि सांभर साल्ट के उत्पादों में विविधिकरण लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सांभर साल्ट को काला नमक जैसे उत्पादों को भी बाजार में लाना होगा।

श्री जैन ने कहा कि सांभर साल्ट को रिटेल मार्केट में अपनी पहुंच बनानी के साथ ही टर्न-ओवर को बढ़ाने का रोडमेप बनाकर आगे आना होगा।

उपनिदेशक उद्योग साल्ट श्री के.के पारीक ने बताया कि सांभर साल्ट में 2 लाख टन से अधिक उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि लागत कम करके लाभदायकता को बढ़ाया जा सकता है।

बैठक में सांभर साल्ट के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply