आमजन तक हो सांभर साल्ट की पहुंच – उद्योग आयुक्त

आमजन तक हो सांभर साल्ट की पहुंच  – उद्योग आयुक्त

जयपुर—— उद्योग आयुक्त डॉ. कृृष्णाकांत पाठक ने सांभर साल्ट की उत्पादकता और लाभदायकता बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए सांभर साल्ट की पहुंच आमजन तक पहुंचाने की कार्ययोजना बनाने को कहा है।

आयुक्त उद्योग भवन में सांभर साल्ट के सीएमडी श्री ए.के जैन के साथ राजकीय उपक्रम सांभर साल्ट की बोर्ड मिटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सांभर साल्ट की अपनी विशिष्ठ पहचान और गुणवत्ता को देखते हुए इसकी पहुंच आमजन तक पहुंचाएं जाने के ठोस प्रयास करने होंगे।

उन्होंने सांभर नमक का ट्रेड मार्क कराने, नया लोगो तैयार करने और आक्रामक विपणन नीति बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आयोडाइज्ड सांभर साल्ट की अच्छी गुणवत्ता के बावजूद इसकी पहुंच सीमित है।

सांभर साल्ट के सीएमडी श्री ए.के जैन ने कहा कि सांभर साल्ट के उत्पादों में विविधिकरण लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सांभर साल्ट को काला नमक जैसे उत्पादों को भी बाजार में लाना होगा।

श्री जैन ने कहा कि सांभर साल्ट को रिटेल मार्केट में अपनी पहुंच बनानी के साथ ही टर्न-ओवर को बढ़ाने का रोडमेप बनाकर आगे आना होगा।

उपनिदेशक उद्योग साल्ट श्री के.के पारीक ने बताया कि सांभर साल्ट में 2 लाख टन से अधिक उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि लागत कम करके लाभदायकता को बढ़ाया जा सकता है।

बैठक में सांभर साल्ट के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में जेल

31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के…

अमेरिका में एक 31 वर्षीय भारतीय को सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए कई बच्चों का यौन…
चुनाव  आयोग द्वारा रजिस्टर्ड  *जय हिन्द नेशनल पार्टी* के बिहार अध्यक्ष*: डॉ  प्रभात कुमार श्रीवास्तव (न्याय मित्र) अधिवक्ता और पूर्व पुलिस अधिकारी

चुनाव आयोग द्वारा रजिस्टर्ड *जय हिन्द नेशनल पार्टी* के बिहार अध्यक्ष*: डॉ  प्रभात कुमार श्रीवास्तव (न्याय…

डॉ  प्रभात कुमार श्रीवास्तव (न्याय मित्र) अधिवक्ता और पूर्व पुलिस अधिकारी , *जय हिन्द नेशनल पार्टी…
Chet GTP और घिबली स्टाइल जैसी नई तकनीकों के पीछे पागल

Chet GTP और घिबली स्टाइल जैसी नई तकनीकों के पीछे पागल

आजकल पूरी दुनिया Chet GTP और घिबली स्टाइल जैसी नई तकनीकों के पीछे पागल हो रही…

Leave a Reply