- May 22, 2015
आपसी समझौते से 47 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर – राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार, 2015 कार्यक्रम के तहत जिले के बस्सी उपखण्ड के देवगांव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित कैंप कोर्ट शिविर में सम्बन्धित दोनों पक्षों को पीठासीन अधिकारी द्वारा आपसी समझाइश कर समझौते से 47 राजस्व प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया जाकर किसानों को राहत पहुंचाई।
बस्सी उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक योगी ने बताया कि कैंप कोर्ट शिविर में आपसी समझौते से सात विभिन्न दावों, 6 प्रार्थना पत्रों व एक अपील का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में 25 नामान्तरकरण खोले गये, आपसी सहमति से 8 जोत विभाजन का निस्तारण किया गया, राजस्व रिकार्ड में 19 शुद्घियां की गई तथा 27 राजस्व रेकार्ड की नकलें जारी की गई। शिविर में देवगांव ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चन्द्रमुखी व तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।