• September 12, 2016

“आपणों सांसद-आपणें गांव”

“आपणों सांसद-आपणें गांव”

जयपुर———–जालोर-सिरोही सांसद श्री देवजी पटेल ने “आपणों सांसद-आपणें गांव” कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र रेवदर में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 1

सांसद श्री देवजी पटेल ने “आपणो सांसद-आपणे गांव” कार्यक्रम के तहत रविवार को रेवदर विधानसभा में रायपुर, पिथापुरा एम., सोरड़ा, जेतावाड़ा एवं बांट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र में उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की। पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, रसद, संबंधित शिकायतें प्राप्त हुर्इं। श्री पटेल ने इन परिवेदनाओं के त्वरित सकारात्मक निस्तारण व समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों निर्देशित किया।

सांसद श्री पटेल ने ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना शुरू की गई है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ बैंक खाता खुलवा सकता है तथा खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है।

उन्हें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक के रोगोपचार की सुविधा राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही जिन नरेगा श्रमिकों ने 90 दिन पूरे कर लिए हैं, उनका श्रमिक कार्ड बनाया जाकर दुर्घटना बीमा भी 10 लाख रुपए तक किया गया है। श्रमिकों को भवन निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपए तक की सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। नरेगा श्रमिक अपना श्रम कार्ड बनाकर 3 लाख रुपए तक के व्यक्तिगत लाभ के कार्य करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विगत दो वर्ष में केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन, भामाशाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, अटल पेंशन योजना, राजश्रीयोजना जैसी अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की हैं जो आमजन की खुशहाली के लिए कारगार साबित हो रही हैंं। इस अवसर पर रेवदर विधायक श्री जगसीराम कोली ने कहा कि हम सभी को मिलकर गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए योजना बनानी चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, यह पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि होने वाली ग्राम सभाओं में आवश्यक रूप से शामिल हों और विकास के प्रस्ताव तैयार करें। रेवदर, प्रधान पुजाराम मेघवाल, कालूराम चौधरी, गणपत सिंह, जिला परिषद सदस्य, पं.स. सदस्य, उपखंड अधिकारी रामचन्द्र गरवा, विकास अधिकारी, तहसीलदार, अधिशांषी अधिकारी जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सानिवि सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय सरपंच, ग्राम सेवक सहित जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply