• March 6, 2018

आदिवासी इलाके में विशेष अभियान चलाकर पट्टे जारी किए जाएंगे

आदिवासी इलाके में विशेष अभियान चलाकर पट्टे जारी किए जाएंगे

जयपुर——- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि आदिवासी इलाके बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर में विशेष अभियान चलाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक महीने के अंदर अभियान की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

श्री राठौड़ ने शून्यकाल में इस विषय पर उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र गढ़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान, 2017 के अंतर्गत पट्टा वितरण में अनियमितता का कोई प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है।

श्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में पहली बार 14 अप्रैल, 2017 से पंडित दीनदयाल ग्रामीण पट्टा अभियान चला। इस अभियान के तहत 8 लाख 50 हजार पट्टे जारी किए गए। इन पट्टों में से 1 लाख 76 हजार पट्टे शिड्यूल कास्ट,83600 पट्टे शिड्यूल ट्राइब तथा 1 लाख 25 हजार पट्टे महिलाओं के बनाए गए।

बांसवाड़ा जिले में 12834 पट्टे जारी किए गए हैं और गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 2364 पट्टे जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2018-19 तक 6 लाख 75 हजार मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 4 लाख 90 हजार की स्वीकृति जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि जो पहले पट्टे जारी हो गए, इनका रीवेलीडेशन अब ग्राम पंचायत स्तर पर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पट्टों के म्यूटेशन के लिए लैंड यूज चेंज करने के लिए भी नियमों में संशोधन कर दिया गया है और इसके लिए शीघ्र ही निर्देश जारी किए जाएंगे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply