• August 8, 2016

आदर्श पीएचसी पर नवनियुक्त स्टाफ यथाशीघ्र ज्वाइन करें

आदर्श पीएचसी पर नवनियुक्त स्टाफ यथाशीघ्र ज्वाइन करें

जयपुर, 8 अगस्त। प्रदेश में 15 अगस्त से प्रत्येक खण्ड के चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं वैलनेस सेन्टर की बेहतर व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवाएं प्रारंभ की जायेंगी। इन चयनित 295 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आर्दश स्टाफ, विभिन्न सुविधाएं, प्रसव सुविधा सहित 24 घंटे उपचार सेवाएं सुनिश्चित की जायेंगी। इन केन्द्रों पर पदस्थापित नवनियुक्त समस्त चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, लैब टेक्निशियन इत्यादि कार्मिकों को यथाशीघ्र ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिये गये हैं।

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को प्रातः  स्वास्थ्य भवन में आयोजित राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी। समीक्षा बैठक में समस्त आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर15 अगस्त से पूर्व निर्धारित निर्माण कार्यों, स्वच्छता, आईईसी प्रदर्शन, फर्नीचर व उपकरणों, पानी-बिजली व्यवस्था इत्यादि की तैयारियों की विस्तार से जिलावार समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

श्री राठौड़ ने बताया कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार समस्त चयनित चिकित्सा केन्द्रों पर चिकित्साधिकारी, आयुष चिकित्सक सहित पैरामेडिकल स्टॉफ के रिक्त पदों पर कार्मिक नियुक्त कर दिये गये हैं एवं तत्काल ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बिजली की आपूर्ति हेतु सौलर पैनल लगाने एवं पानी की व्यवस्था के लिए यथाशीघ्र नये जल कनेक्शन लेने या सिंगल फेज बोरिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया।

चिकित्सा मंत्री ने आर्दश पीएचसी में प्रवेशद्वार से लेकर चिकित्सक परामर्श कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, जांच कक्ष, टीकाकरण कक्ष, भर्ती वार्ड, टॉयलेट्स, वाशवेसन, ट्यूबलाईट, पंखे, व मरम्मत, साफ-सफाई सहित सभी केद्रों में एक जैसा रंग, एक जैसी आईईसी एवं सुरम्य वातावरण के लिए आवश्यक पहलुओं की सघनता से समीक्षा की। उन्होंने केन्द्रों में घास, हैज, हर्बल, प्लान्टस व फुलवारी संबंधी कार्यवाही में आवश्यकतानुसार नजदीकी जिलों सेे सहयोग लेकर व्यवस्थाएं पूरी करवाने के निर्देश दिये।

श्री राठौड़ ने बताया कि आदर्श पीएचसी के शुभारंभ में संबंधित सांसदगणों, विधायकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को वह स्वयं पत्र भिजवाकर आमंत्रित करेंगे एवं आर्दश चिकित्सीय सेवाओं के प्रचार-प्रसार की आईईसी सामग्री का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने 15 एवं 16 अगस्त को आदर्श पीएचसी केन्द्रों पर योग दिवस आयोजित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने सभी आदर्श केन्द्रों पर प्रभावी प्रसव पूर्व जांच, प्रसव एवं प्रसव पश्चात आवश्यक सेवाओं के लिए लेबर टेबल, रेडियेन्ट वार्मर सहित विभिन्न उपकरणों की व्यवस्थाओं में गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टाफ गणवेश, स्टॉफ फोटोग्राफ, हर्बल प्लांट्स, दवा-जांच योजनाओं की दैनिक रिपोर्टिंग इत्यादि तैयारियां सभी केन्द्रों पर एक समान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना के लिए की गयी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री बी.एल. कोठारी, प्रबंध निदेशक राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कारपोरशन श्री ओमप्रकाश, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा, निदेशक एड्स डॉ.एस.एस.चौहान, अतिरिक्त निदेशक श्री श्यामलाल गुर्जर सहित सभी संभागीय चिकित्सा-स्वास्थ्य सयुंक्त निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी आदर्श पीएचसी एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।व

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply