• May 2, 2018

आजीविका स्किल रथ यात्रा — 188 ग्राम पंचायतों में 1247 स्वयं सहायता समूह

आजीविका स्किल रथ यात्रा — 188 ग्राम पंचायतों में 1247 स्वयं सहायता समूह

झज्जर——- अतिरिक्त उपायुक्त, सुशील सारवान एवं जिला मिशन निदेशक के मार्गदर्शन में क्रियान्वित हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत लघु सचिवालय प्रांगण से स्किल रथ यात्रा का शुभारम्भ रोहित यादव, एसडीएम0, झज्जर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
SDM Jhajjar (1)
उक्त रथ यात्रा का आयोजन दिनांक 02.05.2015 से 05.05.2018 तक किया जायेगा। इस दौरान रथ यात्रा जिले के सभी खण्डों के मुख्य मार्गों से गुजरेगी। स्किल रथ यात्रा का उद्देश्य जनमानस तक सरकार की आजीविका मिशन एवं कौशल विकास सम्बन्धी सभी योजनाओं के सन्दर्भ में जागरूक करने का है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके और देश के विकास में अहम् भूमिका निभाने में सक्षम बन सके।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक योगेश पाराशर ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान एवं जिला मिशन निदेशक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के नेतृत्व में मिशन के तहत जिले के 188 ग्राम पंचायतों में 1247 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है उक्त समूहों के तहत 14750 गरीब परिवारों की महिलाएं बतौर सदस्या जुड़ी हुई हैं।

उक्त समूहों के माध्यम से समूहों की सदस्याओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते हैं और उनके स्थाई आजीविका का रास्ता सुगम करके उनकी गरीबी कम करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए मिशन कर्मी कार्यरत हैं।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, योगेश पाराशर ने यह भी बताया कि क्षमता वर्धन प्रशिक्षण के साथ-साथ उक्त समूहों की सदस्याओं एवं उनके परिवार के 18 से 40 वर्ष की आयु के सदस्यों को स्थाई आजीविका से जोडऩे के लिए आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पीएनबी आरएसईटीआई व दीनदयाल उपाध्याय जन कौशल योजना डीडीयू-जीकेवाई के सहायोग से उनका कौशल वर्धन किया जाता है ताकि उक्त परिवार स्थाई आजीविका से जुड़कर अपने परिवार की गरीबी दूर करने में सक्षम बन सके।

समूहों की सदस्याओं द्वारा आजीविका प्रारम्भ करने हेतू उक्त क्षमता एवं कौशल वृद्धि प्रशिक्षणों के साथ-साथ आजीविका मिशन उन्हें विभिन्न प्रकार की वितीय सहायता जैसे आरएफ,सीआइएफ कम ब्याज पर बैंक ऋण इत्यादि उपलब्ध करवाया जाता है।

इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार, आजीविका मिशन के डीएफएम मुन्तजिर आलम, नरेश बंसल, आईडब्ल्यूएमपी के टीई भीम सिंह दलाल व स्वच्छ भारत मिशन से सन्दीप बोडिया एवं संजय शर्मा उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply