आईजीआई हवाई अड्डे पर हवाला रैकेट का पर्दाफाश– विदेशी मुद्रा जब्त

आईजीआई हवाई अड्डे पर हवाला रैकेट का पर्दाफाश– विदेशी मुद्रा जब्त

वित्‍त मंत्रालय—(पेसूका) ———राजस्‍व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की दिल्‍ली जोनल यूनिट (डीजेडयू) ने कल नई दिल्‍ली स्‍थित आईजीआई हवाई अड्डे पर हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया और लगभग एक करोड़ रुपये मूल्‍य की विदेशी मुद्राएं जब्‍त कीं। इस रैकेट के तहत विदेशी मुद्रा की तस्‍करी के लिए विशेष शातिर तरीका अपनाया जाता था।

डीआरआई की दिल्‍ली जोनल यूनिट के अधिकारियों ने कड़ी निगरानी रखते हुए नई दिल्‍ली स्‍थित आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर एक घरेलू यात्री और दुबई जाने की तैयारी कर रहे एक विदेशी यात्री को उस समय जा पकड़ा, जब वे आईजीआई हवाई अड्डे के विशेष सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्‍थित एक शौचालय में अपने-अपने बैगों की अदला-बदली कर रहे थे। डीआरआई के अधिकारियों ने इन दोनों यात्रियों से 1,00,88,237 रुपये मूल्‍य की विभिन्‍न राशियों वाले सऊदी रियाल, यूएई दिरहम और अमेरिकी डॉलर जब्‍त किए हैं।

घरेलू यात्री ने एयर इंडिया की भुवनेश्‍वर जाने वाली अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ान एआई 075 का एक टिकट बुक किया था, जिसका परिचालन ‘हब एंड स्‍पोक’ मॉडल पर किया जा रहा था। वह केवल उस विदेशी यात्री को विदेशी मुद्राएं सौंपने के उद्देश्‍य से ही सफर कर रहा था, जो कस्‍टम क्‍लीयरेंस के साथ-साथ एक घरेलू यात्री के रूप में आव्रजन और सुरक्षा जांच के बाद जेट एयरवेज की उड़ान से दुबई जाने की तैयारी में था।

कस्‍टम द्वारा विदेशी यात्रियों की कड़ी जांच से बचने के लिए ही इस विदेशी यात्री ने यह तरीका अपनाया था। आमतौर पर, तस्‍कर विदेशी मुद्राएं दुबई ले जाते हैं और वहां से सोना लाते हैं, जिसकी मांग नोटबंदी के बाद अत्‍यंत ज्‍यादा बढ़ गई थी।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply