• September 21, 2016

अवैध भूखण्ड सीज—– सफाई-व्यवस्था का जायजा

अवैध भूखण्ड  सीज—–  सफाई-व्यवस्था का जायजा

जयपुर—-नगर निगम जयपुर के मोती डूंगरी जोन ने मंगलवार को चार स्थानों पर सीज की कार्रवाई की गयी। नगर निगम आयुक्त श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि मोती डूंगरी जोन क्षेत्र में श्री रोहित भूखण्ड संख्या 265 फ्रंटीयर कॉलोनी में बिना स्वीकृति के किये गये अवैध को सीज कर दिया गया।1

श्री राजेन्द्र परनामी भूखण्ड संख्या 219 गुरूनानकपुरा राजापार्क, श्री गोतम विनायक पुत्र श्री बरमी चन्द विनायक भूखण्ड संख्या 35 मनवा जी का बाग मोती डूंगरी रोड एवं श्रीमती सुशीला विजय पत्नी श्री महेश विजय भूखण्ड संख्या 12 अमरनाथ की बगीची आदर्श नगर जयपुर में निजी भूमि पर बिना स्वीकृति के हो रहे अवैध निमाणों को सीज कर दिया गया।

सफाई-व्यवस्था का जायजा ———-जयपुर महापौर श्री निर्मल नाहटा ने मंगलवार सुबह शहर की सफाई-व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कई अधिकारी सुबह के इस दौरे में मौके पर मौजूद नहीं मिले।

उन्होंने आयुक्त श्री हेमन्त कुमार गेरा को निर्देश दिए कि सुबह के समय सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निकलें और सफाई-व्यवस्था का जायजा लें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी सुबह के समय सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सड़कों पर नजर नहीं आएंगे, उनके खिलाफ कठोर र्कारवाई की जाएगी। 1

श्री नाहटा ने परकोटे की गंदी गलियों के सफाई कायोर्ं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंदी गलियों से निकलने वाला मलबा तुरंत हटवाया जाए। महापौर ने तालकटोरा का भी निरीक्षण किया और गंदगी देखकर अधिकारियों को सफाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कर्मचारियों को समय पर कचरा उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिक्रमण निरोधक समिति के श्री सुरेन्द्र सिंह रॉबिन, आयुक्त हवामहल पश्चिम श्री कैलाश नारायण मीणा और उपायुक्त स्वास्थ्य श्री अमिताभ कौशिक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply