• October 15, 2018

अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रखें

अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रखें

उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि जिला के नियंत्रित क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई नियमित तौर पर होनी चाहिए। सभी उपमंडल अधिकारी (ना.) अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया में निगरानी करेंगे।

उन्होंने यह निर्देश सोमवार को नगर एवं ग्राम आयोजना से संबंधित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अवैध निर्माण, अनाधिकृत कॉलोनियों व नियंत्रित क्षेत्र से संबंधित विषयों पर सिलसिलेवार चर्चा की गई।

श्रीमती सोनल गोयल ने अवैध निर्माण गिराने, अतिक्रमण हटाने, एचआरडी एक्ट व मास्टर प्लान से संबंधित प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला में ऐसे कार्यों को लेकर किए गए सर्वेक्षण की सूची जल्द ही सभी उपमंडल अधिकारी (ना.) को उपलब्ध करा दी जाएगी।

अतिक्रमण हटाओ व अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व पुलिस बल नियमित तौर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण से जुड़ी कार्रवाई साप्ताहिक आधार पर होनी चाहिए। इस विषय से संबंधित कार्यों को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि अवैध निर्माण, अतिक्रमण व अनाधिकृत कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए। साथ ही पुराने मामलों का नियमित फॉलोअप भी होना चाहिए। शहरी व जिला के नियंत्रित क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों पर संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) निगरानी रखेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं से सटे इलाकों तथा जिला की बड़ी परियोजनाओं के आस-पास के क्षेत्र में अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहनी चाहिए। बैठक में जिला में नए नियंत्रित क्षेत्रों की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply