अवैध डोडाचुरा : दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध डोडाचुरा : दो तस्कर गिरफ्तार
जिला प्रतापगढ़ (राज.) दिनांक 17.05.2015 को श्री रतनसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रठांजना मय पुलिस बल के लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाने रवाना हो समय करीब 5.15 पी.एम पर चमलावदा मोड पर पहुुंचे जहां दो लडके जवान उम्र के हाथो में बैग लिये खडे नजर आये जो पुलिस जीप rtnको देख भागने लगे जिस पर थानाधिकारी रठांजना मय जाप्ता द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनों लडको को पकड़ कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम धर्मेन्द्र पिता राजेन्द्रसिंह भदौरिया उम्र 26 साल व दूसरे ने अपना नाम विकास पिता रामजस शर्मा उम्र 21 साल निवासी अटेर रोड भिण्ड थाना देहात भिण्ड जिला भिण्ड मध्यप्रदेश हाल करावल नगर दिल्ली होना बताया।
दोनों युवकों के कब्जेशुदा बैग में क्या सामान हैं,  इस बाबत पूछने पर कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया। जिस पर दोनों के कब्जेषुदा बैग को खोलकर चैक किये तो दोंनों बैग में डोडा चूरा भरा हुआ पाया। दोनों युवकों के पास डोडा चूरा कब्जे में  रख परिवहन करने का लाईसेंस नही पाये जाने पर धर्मेन्द्र के कब्जे वाले बैग में मिले डोडा चूरा का वजन किया तो कुल 20 किलोग्राम व विकास के कब्जे वाले बैग 10 किलोग्राम डोडा चुरा भरा हुआ पाया।
दोनों के कब्जेषुदा दोनों बैग में कुल 30 किलोग्राम डोडा चुरा बरामद हुआ। दोनों युवकों का अपराध एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत फर्द डोडा चूरा जब्त कर दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के जुर्म में गिरफतार किया गया। थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण का अनुसंधान श्री उदयसिंह थानाधिकारी धमोतर द्वारा किया जा रहा है। अब तक की पूछताछ में दोनों युवक उक्त डोडा चूरा प्रतापगढ में मिले व्यक्ति द्वारा लाकर देना व दिल्ली लेकर जाना बताया। इस सम्बन्ध में डोडा चूरा कहां से खरीदा गया व कहां सप्लाई करना था इस बाबत् गहनता से पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका कानि. अनुप कुमार की रही हैं ।
टीम के सदस्य:- श्री रतनसिंह उ.नि. श्री महेन्द्र सिंह हैड कानि. 467, श्री महेन्द्रराम कानि 578, मोहर सिंह कानि. 304, बाबरूलाल कानि. 613, अनोप कुमार न0 120 संजयकुमार 231 दिलीप कुमार 226 अजीतसिंह 239 भवरसिंह 286,

कालूराम रावत
पुलिस अधीक्षक
जिला प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply