• December 27, 2015

अभावग्रस्त क्षेत्रों का वीडियो कांफ्रेसिंग – केन्द्रीय दल

अभावग्रस्त क्षेत्रों का वीडियो कांफ्रेसिंग  – केन्द्रीय दल

जयपुर -अन्तर मंत्रालय केन्द्रीय अध्ययन दल का तीन सदस्यीय दल जालौर एवं बाड़मेर जिले के अभावग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेकर गुरूवार को दोपहर बाद जोधपुर पहुंचा और अटल सेवा केन्द्र में वीडियो कंाफ्रेसिंग पर प्राकृतिक आपदा एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया तथा राज्य में आए केन्द्रीय अध्ययन दल की प्रमुख राष्टीय सहकारी विकास निगम की प्रबंध निदेशक वसुधा मिश्रा के साथ विचार विमर्श किया।

नीति आयोग के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी कृषि रामानंद के साथ उपभोक्ता मामलों एवं खाद्य मंत्रालय के भारतीय खाद्य निगम के उप महाप्रबंधक संजीव भास्कर तथा केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के केन्द्रीय जल आयोग के निदेशक एच एस सेंगर ने दो दिवसीय यात्रा के दौरान जालौर एवं बाड़मेर जिले के अभावग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान काश्तकारों, ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों से बातचीत करने के साथ ही फसलों के खराबे की स्थिति, गौशालाएं, टंाकों की स्थिति, पेयजल व्यवस्था तथा पशु संरक्षण व पशु आहार व्यवस्था का जायजा लिया।

वीडियो कांफ्रेसिंग   में केन्द्रीय अध्ययन दल ने बताया कि दो दिन के दौरे के बाद अभावग्रस्त स्थिति के संबंध में अपनी रिपोर्ट, सुझाव व सिफारिश प्रस्तुत की जाएगी। नीति आयोग के रामानंद ने जालौर एवं बाड़मेर जिले में लिए गए अभावग्रस्त क्षेत्रों के जायजा लेने के बाद वीडियो कंाफ्रेसिंग में जानकारियंा दी। वीडियो कंाफ्रेसिंग उदयपुर से हुई जिसमें सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, सहायता सचिव रोहित कुमार तथा केन्द्रीय अध्ययन दल की प्रमुख वसुधा मिश्रा ने विचार विमर्श किया।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply