- April 5, 2017
अपने राज्य की ब्रांडिंग दूसरे देशों में भी करने का आह्वान–प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी-
चण्डीगढ़—————भारत के राज्यों की ब्रांडिंग दूसरे देशों में करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए आह्वान पर हरियाणा के जिला फतेहाबाद के कुनाल आर्कियोलॉजिकल साइट का भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अभिमन्यु गहलोत, यशबीर सिंह, याशिका मेहता तथा गुरलीन कौर ने दौरा किया और यहाँ चल रहे खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने खुदाई कार्य की देखरेख कर रहे अधिकारियों से इस ऐतिहासिक स्थल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी ली। उल्लेेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के 2016 बैच के अधिकारियों अपने राज्य की ब्रांडिंग दूसरे देशों में भी करने का आह्वान किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से यह भी कहा था कि वे अपने राज्यों में निवेश बढ़ाने की दिशा में काम करें और अपने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक प्रवासी भारतीय और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करें। राज्य की बेहतर चीजें और संसाधन की जानकारी दूसरे देश के लोगों को भी दी जाए। इस क्रम में भारतीय विदेश सेवा के 2016 बैच के इन अधिकारियों को गृह राज्य में 3 से 14 अप्रैल तक अध्ययन प्रशिक्षण पर भेजा गया है।
इस अवधि में ये अधिकारी किसी गांव में 2 रात ठहरेंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय विदेश सेवा अधिकारी अभिमन्यु गहलोत को सिरसा, यशबीर सिंह को नूंह, याशिका मेहता को करनाल तथा गुरलीन कौर को पंचकुला उपायुक्त कार्यालय के साथ 10 से 14 अप्रैल तक जोड़ा गया है।
इस दौरान इन अधिकारियों को राजस्व से संबंधित विशेषकर जमाबंदी तथा म्यूटेशन रजिस्ट्रर तैयार करने, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, आधार पंजीकरण, स्टेट रेजिडेंट डाटाबेस, ई-रजिस्ट्रेशन, सीएम विंडो, नागरिक सेवा केंद्र, ई-गवर्नेंस आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। जिसके पश्चात विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट तैयार करेंगे। आशा की जा रही है कि इससे राज्य को लाभ होगा।