• January 7, 2016

अधिकारी प्राथमिकता से विकास कार्यो को गति देवें – महानिदेशक पंचायतीराज संस्थान

अधिकारी प्राथमिकता से विकास कार्यो को गति देवें – महानिदेशक पंचायतीराज संस्थान

जयपुर -सवाई माधोपुर जिले के प्रभारी सचिव एवं महानिदेशक पंचायतीराज संस्थान श्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी जिले में चल रहे विकास कार्यो एवं योजनाओं में प्राथमिकता से गति प्रदान करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभावित करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री सिंह ने बुधवार को स.माधोपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में स.माधोपुर में चल रहे विकास कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि विकास योजनाओं में बेहतर तरीके से कार्य किया जाए, ताकि हमारा जिला विकास की ओर से आगे बढ सके। उन्होंने परिवार कल्याण नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्धियों में बढोतरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच करने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों को दौरे के समय जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक को आंगनबाडी केंद्र पर अध्ययनरत बालकों के स्वच्छता की मॉनिटरिंग करने के साथ ही आंगनबाडी केंदों को साफ सुथरा बनाने पर जोर दिया उन्होंने साथ ही बीस सूत्री कार्यक्रम में निर्धारित वृक्षारोपण के लक्ष्य को अर्जित करनेें, एनीकट निर्माण की क्वालिटी में सुधार करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमति आनंदी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों को विकास योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि विकास की संभावनाओं को प्राथमिकता से बताएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैठक में चर्चा के दौरान जो सकारात्मक बातें सामने आई हैं, उन पर अधिकारी पूरा ध्यान दें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply