• October 23, 2018

अधिकारियों के मासिक परफोरमेंस के आधार पर रिपोर्ट कार्ड — उद्योग आयुक्त

अधिकारियों के मासिक परफोरमेंस के आधार पर  रिपोर्ट कार्ड — उद्योग आयुक्त

जयपुर——- उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने कहा है कि जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों के कार्यों का मासिक परफोरमेंस के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से माइंडसेट में बदलाव लाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कार्यों का निष्पादन करने को कहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्य में आ रही बाधा को दूर कर उसका समाधान निकालना ही सही मायने में अधिकारी की पहचान है।

आयुक्त डॉ. शर्मा मंगलवार को उद्योग भवन में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए परिणाम हासिल करने को कहा।

डॉ. शर्मा ने समयवद्ध कार्यनिष्पादन और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें विभागीय योजनाआें, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी हो ताकि लक्षित वर्ग को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने अपने स्तर पर चैक लिस्ट तैयार करने को कहा।

अतिरिक्त निदेशक श्री डीसी गुप्ता और श्री पीके जैन ने जिला वार प्रगति की समीक्षा की। संयुक्त निदेशक श्री चिम्मन लाल वर्मा ने कम्यूटर प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमोें की जानकारी दी।

वीडियो कॉफ्रेसिंग में संयुक्त निदेशकों में श्री संजीव सक्सैना, एसएस शाह, वितीय सलाहकार श्री हरि सिंह मीणा, उपनिदेशकों मेेंं श्री संजय मामगेन, रवीश कुमार, निधी शर्मा, चिरंजी लाल, केके पारीक, रवि गुप्ता, महाप्रबंधकों में जयपुर शहर श्री आरके आमेरिया, जयपुर ग्रामीण श्री सुभाष शर्मा सहित विभाग के अधिकारी व जिलों के महाप्रबंधकों ने हिस्सा लिया।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply