• April 21, 2017

अजमेर शहर में 24 घण्टे के अंतराल से पेजयल मिले – महिला बाल विकास राज्य मंत्री

अजमेर शहर में 24 घण्टे के अंतराल से पेजयल मिले – महिला बाल विकास राज्य मंत्री

जयपुर——महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हो रहे कार्यो की समीक्षात्मक बैठक ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आदेश दिए गए कि शहर में पेयजल से संबंधित हो रहे कार्यो को शीघ्रता-शीघ्र पूर्ण कर आने वाले ग्रीष्मकाल में जनता को राहत प्रदान कराई जावे।1

श्रीमती भदेल ने कहा कि पिछले वर्ष दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ की लागत के तीन उच्च जलाशयों अजयनगर, बालकपुरा, मलूसर रोड की स्वीकृित मिली थी। जिसमें से एक उच्च जलाशय का टेण्डर जारी कर वर्कऑडर हो गये है जिसका शिलान्यास शीघ्र ही किया जायेगा एवं शेष दो जलाशयो का भूमि चिन्हिकरण कर आने वाले 1-2 माह में उनके लिए भी निविदाए आमंत्रित की जायेंगी।

अजमेर शहर के जिन क्षेत्राें में24 घण्टो में पेयजल सप्लाई किये जाने हेतु पाईप लाईन व उच्च जलाशय प्रर्याप्त क्षमता में है शहर के उन सभी क्षेत्रों मे 24 घण्टे के अंतराल से पेयजल सप्लाई की जावे। नन्दा पटेल की ढाणी, नाडी वाला बेरा, गीलीगाल, अर्जुनलाल सेठी नगर,शंकर नगर गुलाबबाडी, विकास विहार गुलाबबाडी, कल्याणीपुरा, रावत मौहल्ला में डाली जा रही लाईनो का शीघ्र इंटर कनेक्शन कर पेयजल आपूर्ति की जावे।

कार्य सिद्व बालाजी मंदिर एवं गोविन्द नगर मेन गेट के नाले के अन्दर से जा रही लाईनो को शीघ्र नाले से बाहर निकाला जावे। इसी प्रकार ब्रज विहार कॉलोनी गुलाबबाडी, कृपाल नगर, एकता नगर, नाका मदार, जेपी नगर, मधुबन कॉलोनी में स्थित गुर्जर बस्ती एवं शक्ति नगर हेतु स्वीकृत 1400 मीटर की लाईनो को शीघ्र डाला जावे।

आनन्दपुरी गणेश नगर, जोगेन्द्र वाली गली बंद कुआं अलवर गेट, क्राउन टेलर वाली गली, चाणक्य चौक शिव कॉलोनी मेयो लिंक रोड, अशोक नगर भट्टा, शक्ति नगर सुभाष नगर, गढी मालियान, शिव नगर भजनगंज गली नं. 4, शर्मा फ्रेश एण्ड प्रोविजन स्टोरसे महेन्द्र सेन के मकान तक,पूजा मार्ग धोलाभाटा सूरज वेल्डिंग वाली गली, पाल बिचला शिव चौक से भरोसा अगरबत्ती चौराहा, कंचन नगरी, कच्छावा की ग्वाडी, अजयनगर हेतु कुल स्वीकृत राशि 1 करोड़ 13 लाख 56 हजार रुपये की नई पाईप लाईन हेतु शीघ्र निविदाए आमंत्रित कर आदेश दिए जावे।

अजयनगर भट्टा वाली गली, सूर्य विहार, विज्ञान नगर, सुभाष नगर, चन्द्रनगर, न्यू गोविन्द नगर हेतु आंमत्रित निविदाओ के उपरांत आए सबसे कम दरो वाले निविदादाता को उत्पाद शुल्क मुक्ति प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराया जावे। ताकि गर्मीयो में नागरिको को किसी प्रकार की पेयजल समस्या का सामाना नही करना पड़े।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply