• July 25, 2018

अंत्योदय भवन तथा सरल केंद्रों की कार्य प्रणाली से भ्रष्टाचार पर अंकुश तथा प्रशासन में पारदर्शिता — अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री राकेश गुप्ता

अंत्योदय भवन तथा सरल केंद्रों की कार्य प्रणाली से भ्रष्टाचार पर अंकुश तथा  प्रशासन में पारदर्शिता — अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री राकेश गुप्ता

चंडीगढ़———- हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि सभी अतिरिक्त उपायुक्त अपने-अपने जिलों में अंत्योदय भवन तथा सरल केंद्रों की कार्य प्रणाली में सुधार लाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवाएं प्रदान करें।

इन सेवा केंद्रों के माध्यम से सेवाएं देने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने के साथ-साथ प्रशासन में पारदर्शिता आएगी।

श्री राकेश गुप्ता आज विडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अंत्योदय भवनों तथा सरल केंद्रों की कार्य प्रणाली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारी इन केंद्रों का समय-समय पर दौरा करें तथा लोगों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

श्री गुप्ता ने कहा कि सूचना प्रोद्यौगिकी के युग में जो सेवाएं इन केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को प्रदान की जा रही है, उनका और अधिक सरलीकरण करके सुविधा जनक बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों को सेवाएं देने से आम आदमी को राहत मिलेगी तथा समय और धन की भी बचत होगी। श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि अंत्योदय भवन के नोडल अधिकारी सरकार के आदेशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा सरल केंद्र के नोडल अधिकारी नगराधीश नियुक्त किए गए हैं।

हर जिला में आईटी ऑपरेशन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इन केंद्रों को अतिरिक्त उपायुक्त शत-प्रतिशत ऑपरेशनल बनाएं।

सक्षम योजना के तहत शिक्षा में सुधार की बात करते हुए श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि सभी अध्यापक टैक्नोलॉजी का उपायोग करके सिस्टम को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत से जुड़े अध्यापक का स्टेटस इस बात पर निर्भर करता है कि वह शिक्षा को नकल रहित बनाएं तथा संकल्प लें कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी शॉर्टकट रास्ता न अपनाएं।

ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे शिक्षा का व्यवसाय कलंकित होता हो। समाज में शिक्षक को मान-सम्मान का बड़ा दर्जा दिया गया है। लाखों अध्यापक इस व्यवसाय से जुडे हैं इसलिए इस शिक्षा के स्तर को सुधारने का निश्चय करें।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply