• October 27, 2016

होटलों में 27 लाख की बिजली चोरी — मीटर टैम्पर्ड

होटलों में 27 लाख की बिजली चोरी — मीटर टैम्पर्ड

जयपुर, 27 अक्टूबर। जयपुर डिस्कॉम की विजीलेन्स टीम ने बुधवार को कोटा शहर में जांच के दौरान दो होटलों में लगभग 27 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी के दोनों प्रकरणों में मौके पर विद्युत सम्बन्ध विच्छेदित कर सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरे गए है।

जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल कुमार बोहरा ने बताया कि निगम को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि कोटा शहर के अन्तर्गत उपभोक्ताओं द्वारा अपने परिसरों में स्थापित विद्युत मीटरों को टैम्पर्ड करवाकर बिजली चोरी कर निगम को भारी राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है। शिकायत प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) ने विशेष टीमों का गठन कर जांच हेतु कोटा भेजा।

जांच के दौरान 2 होटलों में स्थापित विद्युत मीटरों को टैम्पर्ड कर बिजली की चोरी की जा रही थी। विशेष टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए इन दोनाें होटलों के विद्युत सम्बन्ध को तुरन्त विच्छेदित करवाया एवं इनके मीटर सीज कर वीसीआर भरी गई।

दोनाें मामलों में लगभग 27 लाख रुपए के राजस्व का निर्धारण कर दोनाें आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना, कोटा शहर में एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन दोनाें मामलों में किसी गैंग/गिरोह की मिलि भगत का अंदेशा है, इसकी गहन जांच के लिए विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा और इसमें किसी भी निगम कर्मचारी/अधिकारी की लिप्तता पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

श्री बोहरा ने बताया कि बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी वृतों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है एवं मीटर टैम्पर्ड कर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply