• December 26, 2018

हिंदी राज्यों कि ” समाचार परिक्रमा” 30 वीं कड़ी –शैलेश कुमार

हिंदी राज्यों कि ” समाचार परिक्रमा”  30 वीं कड़ी –शैलेश कुमार


मामला —एजेएल 5-ए बहादुरशाह जफर मार्ग, नई दिल्ली स्थित .3365 एकड़ भूमि 1962-63 में 1,25,000 रूपये प्रति एकड़ की रियायती दर पर आबंटित की गई थी। इस भूमि पर बेसमेंट के अलावा पांच मंजिलें भवन का निर्माण किया जाना था, जिसमें भूमितल पर प्रेस और अन्य तलों पर कार्यालयों को स्थापित किया जाना था।—- एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की याचिका खारिज — प्रिंटिंग प्रेस के नाम पर मकान में किरायेदार रखता था कोर्ट ने लगाईं लताड़ — अगर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड परिसरों का खाली कब्जा नहीं देता है तो —पीपी अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की दिशा में कोई बाधा नहीं– दिल्ली उच्च न्यायालय

*******************************************

>> जयपुर—पुलिस अधिकारियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आमजन से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश — महानिदेशक पुलिस श्री कपिल गर्ग
>> जयपुर— विद्युत भवन में आयोजित बैठक में 10 पाइन्ट प्रोग्राम के तहत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की सर्किलवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से फीडबैक — डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता
>> भोपाल— केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल और उर्वरक एवं रसायन मंत्री श्री सदानंद गौड़ा से बात करने के बाद यूरिया आपूर्ति जारी

************************************************************

****** हरियाणा ******

>> चंडीगढ़ — मनोहरलाल खट्टर को फटकार अर्थात सरकार को कोर्ट का लथाड़ — 31.50 रुपये से 37.50 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से कई बसें अनुबंधित— हरियाणा रोडवेज में 190 निजी बसों को शामिल करने का टेंडर नोटिस वापस —
>> चंडीगढ़ — सेक्टरों और कालोनियों में रिहायशी भवनों को व्यावसायिक भवन में बदलने के लिए शुल्क की दरों में 50 फीसद से अधिक कमी ,पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, अंबाला, हिसार, सोनीपत और रोहतक में मौजूदा भवनों के नियमितीकरण के लिए रूपांतरण शुल्क को 12 हजार 180 रुपये वर्ग मीटर से घटाकर 6,090 रुपये किया गया है। नए रूपांतरण के लिए यह फीस 11 हजार रुपये से घटाकर 5500 रुपये वर्ग मीटर की गई है।
पानीपत — हैंडलूम उद्योग में 26 हजार से अधिक बुनकर ,सब्सिडी सीधे बुनकर के खाते में
हिसार –मैग्नेटिक फ्लुअड हाइपर थर्मिया तकनीक से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज ,एक बार की थेरेपी का चार्ज 100 रूपये होगा–शोधार्थी बीबी लाहिरी और सुपरवाइजर डा. जॉन फिलिप ,तमिलनाडु के कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी सेंटर ऑफ ऑटोमिक रिसर्च सेंटर।
>> झज्जर –जिले के बाढ़सा में करीब 2035 करोड़ रुपये से तैयार नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (एनसीआइ) आरम्भ । अभी ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाएं शुरू . हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व राजस्थान सहित कैंसर मरीजों को मुंबई जाने की जरूरत नहीं–

>> नगर निगम चुनावों में भाजपा का जलवा रहा

*** मेयर—हिसार — गौतम सरदाना। यमुनानगर — मदन सिंह, पानीपत — अवनीत कौर, करनाल — रेणु बाला । रोहतक– मनमाेहन गोयल ।

–पंचकुला –राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आने से भूपिंदर सिंह हुड्डा के हौसले बुलंद। नवीन जिंदल के 30 सीट वाले निजी विमान पर भोपाल से जयपुर हुड्डा भरे उड़ान ।
चंडीगढ़ —लंबे समय से ड्यूटी से गैर हाजिर 75 चिकित्सको की छुट्टी- ढाई करोड़ जनसंख्या वाले हरियाणा में करीब 27 हजार डॉक्टरों की जरूरत है जबकि चार हजार के आसपास डॉक्टर काम कर रहे हैं। —कई डॉक्टर 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016 और 2017 से गायब हैं।
नारनौंद– आशीर्वाद– गांव खांडा खेड़ी में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा आयोजित 151 बेटियों सामूहिक विवाह कार्यक्रम – मुख्यमंत्री
हिसार –छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की घोषणा–ग्रामीण अंचल की छात्राएं इक्ट्ठी होकर कोई भी एक प्राइवेट वाहन से कॉलेज में पहुंच सकती हैं। जिसका किराया सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा –मुख्यमंत्री
>> फरीदाबाद — नगर निगम ने 40 करोड़ का पानी घोटाला किया है। नगरनिगम पानी खोर।
>> कांग्रेस ने किसानों के हर तरह ऋण माफ़ करने का वादा किया था लेकिन सिर्फ फसली ऋण माफ़ कर छल किया है ट्रैक्टर और उपकरणों का ऋण नहीं। — कृषि मंत्री ॐ प्रकाश धनखड़।
>> दुर्गा शक्ति ऐप से महिला बेखबर — महिला थाना को खंगालेगी — राज्य महिला आयोग
>> केजरीवाल बोलने वाले मशीन हैं , न सुबह का न शाम का याद रहता है — अनिल विज स्वास्थ्य मंत्री
>> पानीपत — 16000 लोगों पर 15 – 16 लाख रूपये हाउस टैक्स बांकी।

****** उत्तरप्रदेश ******

>> बरेली— 90 हजार रुपये खर्च करने सिर्फ एक पुरुष नशबंदी — 21 से 28 नवंबर तक सीएचसी, पीएचसी समेत जिला मुख्यालय पर मीटिंग हुई। सात दिन के प्रचार-प्रसार में महकमे ने 90 हजार रुपये खर्च कर दिए। स्वास्थ्य विभाग
>> मोरादाबाद –डीजीपी ओपी सिंह के महिला उत्थान केंद्र की योजना — को –देश के सभी जनपदों में नारी उत्थान केंद्र खोलने के आदेश — सुप्रीम कोर्ट
>> बरेली — मेरी ड्यूटी लगाने वाले डीएम कौन होते हैं?–बरेली विकास प्राधिकरण के दो अवर अभियंताओं (जेई)
>>देवरिया — राजकीय मेडिकल कालेज के लिए 50 करोड़ रुपये अवमुक्त , निर्माण पर कुल 207.91 करोड़ खर्च होने हैं।
>> लखनऊ — ठग -ठठेरों सावधान — शिक्षा विभाग में नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण के साथ ही नौकरी लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये भी ऐंठ गया। पीड़िता गोमतीनगर क्षेत्र की.
लखनऊ –अपहरण, फिरौती, जघन्य हत्याकांड, बच्चियों और महिलाओं से संबंधित हिंसा के मामलों में केस वर्कआउट होने तक विवेचना संबंधी बिंदुओं की गोपनीयता बनाए रखनी चाहिए—- पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ।
आगरा — देश की पहली इंजन रहित ट्रेन-18 का ट्रायल भी सफल –दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से चलकर 181 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलकर ट्रेन-18 आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर
>> मेरठ — किशोर संप्रेक्षण गृह में नशेबाज कर्मचारी — नौचंदी थाना क्षेत्र के सूरजकुंड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) से मेडिकल थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर स्थित जिला कारागार की बगल में स्थानांतरित । किशोर खाने को लेकर हड़ताल पर।
>> गोरखपुर –ये है ईमानदार बनने का वरदान — वेद प्रकाश 1971 में सिद्धार्थनगर जनपद के शिवपति इंटर कालेज, शोहरतगढ़ में नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हुए थे। 30 साल की सेवा के बाद वह 2001 में सेवानिवृत्त हो गए, भ्रष्ट तंत्र ने उपभोक्ता फोरम के पेंशन आदेश को ठेंगा दिखाया। –2010 में उच्च न्यायालय की लखनऊ खंड पीठ में याचिका दाखिल की–30 जुलाई 2018 को उ’च न्यायालय की लखनऊ खंड पीठ ने आठ फीसद ब्याज के साथ अवशेष भुगतान करने का आदेश दिया–
>> गोरखपुर –यदि किसी कर्मचारी सदस्य की नौकरी किसी कारणवश चली गई तो वह अपने ईपीएफ खाते से 75 फीसद धनराशि एक माह बाद निकाल सकेगा। खाते में 25 फीसद धनराशि जमा रहेगी।
>>लखनऊ –रूफ टॉप सोलर पॉवर प्लांट की कीमतें काफी घटने से सौर ऊर्जा के प्रति आकर्षण — एक किलोवॉट का सोलर पॉवर प्लांट लगाने में 50 हजार रुपये खर्च। केंद्र द्वारा दी जाने वाली 30 फीसद सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रुपये की छूट के बाद एक किलोवॉट के सोलर प्लांट की कीमत घटकर 20 हजार रुपये ही रह जाती है। अर्थात दो किलोवॉट क्षमता का सोलर पावर प्लांट महज 40 हजार रुपये में लग जाता है –नेडा अधिकारी एके श्रीवास्तव ,जानकारी के लिए -परियोजना अधिकारी लखनऊ-9415609056 फोन संपर्क कर सकते हैं.
>> कानपुर — कमजोर आइआइटियंस को कान पकड़ कर निकालेगा । वर्ष 2016 में सात और 2017 में छह आइआइटियंस
छात्रों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और 131 को चेतावनी
>> अलीगढ – अतरौली तहसील के गांव नवीपुर में 50 एकड़ भूमि पर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) का ट्रेनिंग सेंटर
प्रयागराज –मामला 2014 का है — केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में वारंट — एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट
>> देवरिया -निरीक्षक गोपाल त्रिपाठी, एसआई सुंदर प्रसाद, रामधारी मिश्र, गजाधर यादव, कांस्टेबिल रवि श्रीवास्तव, विनय वर्मा, योगेंद्र कुमार सिंह व एसएसआइ जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश —मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तरन्नुम खान
>> कानपुर -रैंसम मॉलवेयर का इलाज करेगा आईआईटी कानपुर —- स्टॉक मार्केट को ‘साइबर अटैक’ से बचाने के लिए आइआइटी कानपुर से मदद की मांग, शीघ्र एमओयू पर हस्ताक्षर
>> अलीगढ़ —3156 टीबी लापता — जनवरी से दिसंबर 2018 तक मेडिकल कॉलेज सहित टीबी यूनिट व बलगम जांच केंद्रों पर करीब 11000 मरीज जांच में पॉजिटिव। 7846 का इलाज भी शुरू बाकी मरीज लापता। विभाग ने भरण-पोषण की धनराशि भेजने की अनिवार्यता के चलते इनकी तलाश के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।
>> मेरठ —नगर निगम की अवस्थापना निधि के 14 करोड़ और 14वें वित्त आयोग के 37 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों प्रस्तावों को कमिश्नर अनीता सी मेश्राम की अध्यक्षता में समिति ने अनुमति दी।
>> लखनऊ — पांच हजार कुर्सियों की क्षमता वाला प्रेक्षागृह —- शहीद पथ स्थित अवध विहार योजना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के नाम पर प्रदेश के सबसे बड़े सांस्कृतिक प्रेक्षागृह निर्माण की तैयारी
>> लखनऊ से दिल्ली तक ग्रीन गैस लिमिटेड की ओर सीएनजी कॉरीडोर बनाने की तैयारी –कानपुर और इटावा नेशनल हाईवे पर भी सीएनजी पंपों का जाल बिछाया जाएगा। इटावा, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव , फैजाबाद, सुलतानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, इलाहाबाद सिटी, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, कौशांबी, कुशीनगर, संत कबीरनगर, हाथरस, संत रविदास नगर और गोरखपुर सीएनजी लाइन के टेंडर पास।
>> प्रयागराज— : संत निरंकारी मंडल के मैदान से 4048 करोड़ रुपये की 366 परियोजनाओं की सौगात दी रेलवे ओवरब्रिज, रेलवे अंडरब्रिज और फ्लाईओवर तथा सड़कों व चौराहों के प्रोजेक्ट —— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
>> आगरा——आयुष्मान योजना के लिए आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर जिले के 1.63 लाख परिवारों को शामिल । आयुष्मान भारत योजना से एसएन, जिला अस्पताल, लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय और मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय अनुबंधित हैं।
421 मरीज सरकारी और निजी अस्पताल में योजना के तहत निश्शुल्क इलाज करा चुके हैं।
बरेली —आइवीआरआइ और लालफाटक ओवरब्रिज—ओवरब्रिज बनाने के लिए 54 करोड़ रुपये का बजट–इंडियन सॉल की लकड़ी के जगह पर यूकलिप्टिस की लड़की के गुटकों पर बीम —डीपीएम से स्पष्टीकरण –सेतु निगम के प्रबंध निदेशक उत्तर कुमार गहलौत

****** बिहार ******

>> मंत्रिपरिषद की बैठक –5,17,600 लाख रू० की दर से 660 थानों में आगंतुक कक्ष
>> बिल एवं मिलिन्डा गेट्स फाउण्डेशन द्वारा बिहार में अभी तक 1400 करोड़ खर्च—फाउण्डेशन के सहयोग से अभी तक 256 महिला पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता ‘पशु सखी- -एक-एक पशु सखी को 700 रुपये से 4200 रु. तक की प्रति माह आमदनी कर रहें हैं।
>> हर जिले में जी0एन0एम0 संस्थान, पारा मेडिकल संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला आई0टी0आई0, हर सब डिवीजन में ए0एन0एम0 स्कूल, आई0टी0आई0** पढे, हुनरमंद बनें और काम करना सीखें, इससे आपका भविष्य उज्ज्वल होगा:- मुख्यमंत्री
>> पंचायत सरकार भवन में लोक सेवा अधिकार केन्द्र का उद्घाटन—जीविका के सहयोग से महिला कृषकों द्वारा किये जा रहे काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग का निरीक्षण
>> बिहार की जीविका परियोजना — ‘इनोवेटिव आफ दी इयर, 2018‘ के लिए पुरस्कृत —विश्व बैंक पूरे भारत में सर्वाधिक लगभग 8 हजार करोड़़ बिहार के पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना, बिहार कोषी पुनस्र्थापन, शिक्षक प्रशिक्षण, समाज कल्याण विभाग की बुनियाद संजीवनी सेवा, जीविका जैसे 6 विभागों के लिए ऋण प्रदान कर रहा है—बिहार के जीविका माॅडल को दुनिया के अन्य देशों में भी विस्तारित किया जाएगा।– विश्व बैंक के दक्षिण एषिया के अध्यक्ष श्री हार्टविग स्कैफर
>> राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर — तीन संदेश —“Eat healthy”, “Eat Safe” and “Eat Fortified”. स्वस्थ भारत यात्रा
>> शिवहर — सैदपुर के जनार से डुब्बा घाट के समीप देकुली होते हुए पिपराही तक करीब 40 किलोमीटर तक सड़क निर्माण के साथ बागमती पश्चमी तटबंध पर सड़क बनाया जाय — सांसद रमा देवी
>> कैमूर — दुर्गावती नदी पर पुल– विधायक व सांसद से लेकर डीएम व सीएम तक पुल के निर्माण की गुहार बेकाम , अब खुद ग्रामीण अपने दुर्गावती नदी पर पूल का अंतिम रूप दे रहे हैं —
>>गोपालगंज—— मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण योजना में 53 पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव के अलावा सभी संबंधित पंचायत के 124 वार्ड सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश –जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर
दरभंगा — सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर स्थित एनएच- 57 पर फोरलेन एसके कंस्ट्रक्शन के मालिक को एके – 47 से भून डाला।
मुजफ्फरपुर —पूसा में ई-किसान भवन उद्घाटन के साथ ही कौशल विकास मिशन के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ — कुल 100 गांव से 10,000 किसानों का चयन— कृषि यंत्र बैंक बनाने के प्रावधान में 10 लाख के कृषि यंत्र पर 8 लाख अनुदान, पच्चीस लाख के कृषि यंत्र बैंक पर 10 लाख का अनुदान, 40 लाख के कृषि यंत्र बैंक पर 16 लाख रुपये का अनुदान —— 534 प्रखंडों में 460 प्रखंडों में किसान भवन— एक करोड़ 5 लाख से तैयार ई-किसान भवन का उद्घाटन— कृषि मंत्री प्रेम कुमार
मधुबनी –जन वितरण प्रणाली के सात विक्रेताओं का लाइसेंस रद — राजनगर प्रखंड की सिगियौन पंचायत रांटी पंचायत सिमरी पंचायत पंडौल प्रखंड के भगवतीपुर पंचायत , पंडौल मध्य पंचायत, दहिवत माधोपुर पंचायत —एसडीएम सुनील कुमार सिंह
प0 चम्पारण (बगहा) — 36 एकड़ सरकारी भूमि में गन्ना उत्पादक पर कब्जाधारी का गन्ना जप्त , आय सरकारी कोष में जमा होगा।
>> कैमूर –14 एमबीबीएस डॉक्टर पैदा करने वाले डरबन गांव के विद्यालय अब अनाथ। 11 शिक्षक की पोस्टिंग – 7 सीएल लेकर भाग गया है।
>> बक्सर –बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में लबराही वेतन से आशा के आशा पर पानी फिरा —
मुजफ्फरपुर –कूड़े आलाअधिकारी -नगर निगम गार्बेज टिपर घोटाला रंगे — निगरानी अन्वेषण ब्यूरो
>> नौ फरवरी 2016 को नाबालिग लड़की को शराब पिलाकर दुष्कर्म के मामले में — बलात्कारी राजद के निलंबित विधायक राजवल्लभ यादव को आजीवन कारावास -पचास हजार रुपये का अर्थदंड — सुलेखा देवी को भी उम्रकैद की सजा और 20 हजार का अर्थदंड-एमएलए-एमपी कोर्ट ,पटना
>> राज्य के सभी हाइस्कूलों में 5,686 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ
>>स्वच्छता एवं पीएम आवास योजना के मंथर गति के कारण शिवहर के — 8 अभियंताओं के साथ – साथ पिपराही, तरियानी एवं शिवहर बीडीओ पर निवाला प्रहार — डीएम अरशद अजीज
>> खगड़िया में हड़ताल कुम्भ — स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग एवं भारतीय डाक विभाग के कर्मियों की हड़ताल कुम्भ ,
>> दरभंगा — मब्बी स्थित दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 25 फीसद सीटों की कटौती। एआइसीटीई के अनुसार अब कॉलेज में 240 की जगह केवल 180 सीटों पर ही नामांकन ।
>> उड़ान — ‘उड़ान’ योजना में भागलपुर एयरपोर्ट –रूट का टेंडर रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत किया जाएगा।
>> पटना -उद्योगपति को गोली उड़ाया –मेडिकल इलाज में इस्तेमाल होने वाले कॉटन तैयार करने की फैक्ट्री के मालिक गुंजन खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
>> बेतिया : सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मुराद अली मध्यमप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बेतिया सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है. सीएम कमलनाथ का बयान — बिहार और यूपी के लोगों की वजह से मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर कम.
>> गोपालगंज : सऊदी अरब की कंपनी जे एंड पी लिमिटेड में बिहार के गोपालगंज, मोतिहारी व सीवान के करीब 12 युवक बंधक
बक्सर– जिला से आए पदाधिकारी और प्रखंड बीपीएम द्वारा जीविका दीदियों के साथ अभद्रता–बैठक का बहिष्कार
–हाजीपुर— विषमता की लालगंज प्रखंड के सरकारी स्कूल —जीए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगंज में। इस स्कूल में दोनों सम्प्रदाय के बच्चों के लिए अलग-अलग क्लास रूम है तो अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग के ए वन एवं टू के बच्चों को अलग-अलग सेक्शनों में बांट कर पढ़ाया जाता है। छात्रों के रजिस्टर तक जाति और धर्म के आधार पर अलग-अलग बनाए गए हैं।हाजीपुर
>> बिहार कैबिनेट —आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका और सेविकाओं के मानदेय में वृद्धि — सेविकाओं को 4500 और सहायिकाओं को 3500 रुपये मानदेय
>> एनटीपीसी बरौनी बिजलीघर का अधिग्रहण करेगी. परियोजना में 110-110 मेगावाट की दो इकाइयां हैं और 250-250 मेगावाट की दो इकाइयां बनायी जा रही हैं.
>>मुजफरपुर — प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10ए के तहत चुनाव खर्च का व्यौरा नहीं दिए जाने के कारण लोकसभा चुनाव के 12 उम्मीदवार और विधान सभा के 88 उम्मीदवार अगले तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते है — मधुबनी व झंझारपुर,पश्चिमी चंपारण जहानाबाद ,मुजफ्फरपुर , आरा , लोकसभा ,राजनगर ,सिकता , बाबूबरही ,विस्फी गोरियाकोठी ,अन्य , बिहार चुनाव आयोग का साइट देखे — ।
दरभंगा — डीएमसीएच के गायनिक वार्ड से चोरी हुए नवजात आठ घंटे के अंदर बरामद — दो महिलायें गिरफ्तार।
किशनगंज— नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे द्वारा सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के रास्ते सियालदह (कोलकाता) ट्रेन चलाने की तैयारी। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 1965 में रेललाइन को बंद किया गया था। इससे सिलीगुड़ी और कोलकाता की दूरी 573 से घटकर लगभग 373 किलोमीटर रह जाएगी

****** उत्तराखंड ******

देहरादून —- उत्तराखण्ड डिजास्टर रिकवरी प्रोजेक्ट (यू.डी.आर.पी.) की शुरूआती 250 मिलीयन डालर के वित्त पोषण के क्रम में विश्व बैंक ने 120 मिलीयन डालर के अतिरिक्त वित्त पोषण पर सहमत
हल्द्वानी—गन्ना पेराई सत्र 2018-19 में प्रदेश की सात चीनी मिलों को 656 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद करनी है, भुगतान करने के लिए तकरीबन 1500 करोड़ रुपये की जरूरत । चार सरकारी चीनी मिलों को सात सौ करोड़ रुपये का भुगतान करना है, जबकि मिलों पर अभी पिछले गन्ना मूल्य का ही तीन सौ करोड़ रुपये बकाया है। सरकारी मिल का लगभग 98 करोड़ रुपये बकाया है।
पिथौरागढ़ –मुनस्यारी देश के 10 टॉप थानों में शामिल। कालू (राज) , कैम्पबेल -बे (अंडमान निकोबार ) फरक्का (वेस्ट बंगाल), नेट्टापक्कम (पुडुचेर्री), गुडेरी (कर्नाटक),चौपाल (हिमाचलप्रदेश ), लखेरी (राज ),पेरीकुलाम (तमिलनाडु),मुनस्यारी (उत्तराखंड), चोरचोरम (गोवा )
नीताल –धमसिंह नगर जिले के बहुचर्चित एनएच-मुआवजा घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपित बिल्डर प्रिया शर्मा की जमानत अर्जी खारिज— हाई कोर्ट
उत्तरकाशी –मुर्गे को विलुप्त प्राणी घोषित करने की आवश्यकता है। करीब 200 दुर्लभ प्रजाति के कड़कनाथ मुर्गे और मुर्गियां अब मात्रा 75 ही रह गए , कड़कनाथ मुर्गे की मांस 1500 रूपये किलो और अंडे 70 रूपये की है जो अब लुप्त होने जा रहा है।
>> देहरादून —ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में प्रस्तावित संशोधन ड्राफ्ट को उपभोक्ता व कर्मचारी विरोधी बताते हुए चेतावनी दिया है बिल का संसद में पारित करने की एकतरफा कोशिश की गई तो वे आठ और नौ जनवरी को कार्य बहिष्कार आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे।
उधमसिंघ नगर –सिंचाई विभाग द्वारा नानकसागर जलाशय से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित डूनी डैम बैराज को अत्यधिक पानी छोड़े जाने से उत्तराखंड के दाह ढाकी गांव में करीब 400 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न
>> नैनीताल –राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान में यौन शोषण मामले में गोपनीय जांच रिपोर्ट सीलबंद हाई कोर्ट में पेश । केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव को संस्थान की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए पांच फरवरी से पहले कोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश। संस्थान के पूर्व निदेशक केबीएस राव की पूरी जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने का आदेश — मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे की खंडपीठ
>> उत्तरकाशी –सौभाग्य रथयात्रा –सौभाग्य योजना से 10841 घर बिजली से रोशन — ऊर्जा निगम
>> हल्द्वानी — एनजीटी के नंधौर नदी से खनन व आसपास के स्टोन क्रशरों से निकासी बंद करने के आदेश से 40 हजार लोगों का रोजगार पर मंडराते बादल। एनजीटी का आदेश से सरकार को प्रतिदिन 25 लाख रुपये के राजस्व का घाटा।
>>बिजली के दरों में 25.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी से विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली का झटका
>> देहरादून —अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में प्रोस्टेट कैंसर की रोबोटिक तकनीक से सर्जरी शुरू—ऋषिकेश व कानपुर, उत्तर प्रदेश के रोगियों की रोबोटिक तकनीक से ऑपरेशन में सफल. —संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रो. रविकांत के कुशल नेतृत्व में यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों के टीम के सदस्य — डॉ. अंकुर मित्तल,डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शिव चरन, डॉ. दीपक प्रकाश, डॉ. सतीश कुमार रंजन, निश्चेतक डॉ. अजीत के अलावा पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ. रवि मोहन व डॉ. गिरधर वोहरा
>> पिथौरागढ़— पंचाचूली ग्लेशियर से लेकर ऊं पर्वत तक पहुँचे के लिए मात्र –सिनला पास ही विकल्प —व्यास घाटी, काली नदी घाटी में लखनपुर से लेकर चीन सीमा लिपूलेख तक है। जिसमें कालापानी तक भारत नेपाल सीमा है । इसी घाटी में व्यास के अंतिम गांव कुटी के निकट जौलिंगकोंग है जहां पास में आदि कैलास और पार्वती सरोवर है। दूसरी तरफ धौलीगंगा नदी घाटी में दारमा घाटी है। जो दर से लेकर चीन सीमा तक है।

****** हिमाचलप्रदेश ******

>> कुल्लू — बंजार की गोपालपुर कोठी के आराध्य देव बुंगड़ू महादेव और मठ्ठियाना के देवता बंगेश्वर 16 साल बाद नए चांदीनुमा रथ में विराजमान,देवता बंगेश्वर के नए रथ की प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बंजार, सैंज सहित 32 देवताओं के देवलुयों ने शिरकत की
>>मंडी –राष्ट्रीय विकास बैंक ब्रिक्स से निर्माण योजना — प्रथम चरण में जिला शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा व मंडी जिलों में 22 योजनाओं के लिए लगभग 699 करोड़ रुपये की स्वीकृति। द्वितीय चरण में कुल 61 योजनाओं के लिए लगभग 2560 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान प्रस्तावित। इस चरण में शिमला जोन की 24, हमीरपुर की 14, धर्मशाला की 13, मंडी जोन की 10 योजनाएं प्रस्तावित। इससे 49 विधानसभा क्षेत्रों की कुल 11872 बस्तियों की लगभग 17 लाख 59 हजार की आबादी लाभान्वित — आइपीएच मंत्री महेंद्र ¨सह ठाकुर
>>धर्मशाला — जिला कांगड़ा व चंबा को जोड़ने वाली होली उत्तराला सड़क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री से मांग—– सड़क के दोनों छोर से 18-18 किलोमीटर लंबी सुरंग भी बननी है, जिसका 600 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट है —- अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर
>> मंडी –डीएफओ कार्यालय मंडी में अधीक्षक पद पर कार्यरत 52 वर्षीय धर्मेंद्र गुलेरिया ने लगातार 16वीं बार ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीता है
>> कुल्लू –सरकार 11 माह के कार्यकाल में केंद्र से लगभग 15000 करोड़ की योजनाएं लाने में कामयाब–सिचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर
>> शिमला –पचड़े में जंगी थोपन पावर प्रोजेक्ट — विद्युत राज्य हिमाचल प्रदेश में जंगी थोपन पावर प्रोजेक्ट के विवाद से सरकार को लगभग एक हजार करोड़ की चपत— वीरभद्र सरकार ने हॉलैंड की कंपनी ब्रेकल कॉरपोरेशन को देने का फैसला किया जिसे पर अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कोर्ट में घसीट दिया। ब्रेकल कॉरपोरेशन ने 280 करोड़ रुपये अपफ्रंट मनी के रूप में जमा करवा दिए। इसके बाद अदानी समूह की कंपनी ने दावा किया कि 280 करोड़ उसने जमा करवाए, जो आज भी इस रकम को वापस माग रहे हैं। हाई कोर्ट ने इस आवंटन को रद।
>> मंडी —ट्रैफिक इंचार्ज को ड्यूटी का निर्वहन करने में बाधा डालने और धमकी देने का अभियुक्त को छह माह के कारावास और 20,000 रुपये जुर्माने की कोर्ट ने सजा दी है — -मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान
>> शिमला —ज्यूरी में 10 दिवसीय महिला बॉक्सिंग कोचिंग कैंप –10 गोल्ड मेडलिस्ट महिला बॉक्सर की सहभागिता।
>> कुल्लू —कुल्लू के ढालपुर के रथ मैदान में 21 करोड़ से अटल (ऑडिटोरियम ) सदन —650 लोगों के बैठने की क्षमता है। ऑडिटोरियम के साथ 18 कमरों का गेस्ट हाउस
चम्बा — 2007 से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य बंद —- विकास खंड मैहला की बकाण-कलवारा सड़क का काम 11 साल से पूरा नहीं उपायुक्त हरिकेश मीणा को ज्ञापन।

****** आर्थिकी******

>> महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सर्विसेज (एमएफसी सर्विसेज) ने मल्टी ब्रांड टू-व्हीलर सर्विसिंग बिजनेस में आने की घोषणा कीहै –महिंद्रा फस्र्ट चॉइस सर्विसेज (एमएफसी सर्विसेज) 20.7 अरब अमरीकी डालर वाले महिंद्रा ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और 25 राज्यों के 250 से अधिक शहरों में 330 कार सर्विस वर्कशॉप के मजबूत नेटवर्क के साथ असंगठित ऑटो आफ्टरमार्केट इंडस्ट्री को संगठित करने में नेतृत्वकारी भूमिका निभायी है।
>> कानपुर (सुनील मालवीय) प्रमुख सीमेंट निर्माताओं में से एक, जेके सीमेंट 23 दिसंबर को कानपुर में जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन के विशेष एडिशन की मेजबान ——–जेके सीमेंट स्वच्छेबिलिटी रन का सिद्धांत दो अत्यधिक महत्वपूर्ण विषयों – स्वच्छ भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के फ्लैगशिप अभियान और दिव्यांगों को समाज में समानता का स्थान दिलाने में सहयोग देने के लिए प्रारंभ किया गया है।
>> चीन के साथ 3.75 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं का निर्यात
>> भारत को अगले 20 साल में 320 अरब डॉलर मूल्य के 2,300 विमानों की जरूरत — बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एशिया प्रशांत और भारत बिक्री) दिनेश केसकर
>>कृषि ऋण माफी –किसानों का संकट दूर करने में बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं— कृषि ऋण माफी राजनीतिक दलों के लिए एक औजार बन गई है। पिछले दिनों आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी साफ किया कि राजनीतिक पार्टियों को इस तरह के वादे करने से बाज आना होगा, क्योंकि अर्थव्यवस्था पर इसका प्रतिकूल प्रभाव देखा जा रहा है।

प्रसारण सुनने के लिये सभी कडी के लिये यूट्यूव www.navsancharsamachar.com पर क्लिक करें

30वीं कडी का लिंक–




आप सभी सब्सक्राइब अवश्य करें—————————

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply