• September 2, 2015

हर घर बिजली-डिस्कॉम आपके द्वार : 5466 विद्युत कनेक्शन जारी

हर घर बिजली-डिस्कॉम आपके द्वार : 5466 विद्युत कनेक्शन जारी

जयपुुर, 2 सितम्बर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा हर घर बिजली-डिस्कॉम आपके द्वार अभियान के प्रथम चरण रविवार 30 अगस्त को लगाये विद्युत कनेक्शन शिविर के तहत अब तक 5 हजार 466 विद्युत कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।

प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि प्रथम चरण के शिविर के तहत अब तक 10 हजार 086 विद्युत कनेक्शन आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 9 हजार 234 के डिमान्ड नोट जारी हुए, 8 हजार 514 के डिमान्ड नोट जमा हुए व अब तक 5 हजार 466 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिविरों के तहत 319 विभिन्न प्रकार की समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। शिविरों में 294 खराब मीटर मौके पर ही बदले गये।

उन्होंने बताया कि शिविरों में 76 ढीले तारों के प्रकरण, 20 वोल्टेज समस्या के, 36 टेढ़े पोल के ठीक करने के प्रकरण भी प्राप्त हुए व 105 मामले उपभोक्ताओं के अन्य प्रकार के भी प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि 226 मामलों में समस्याओं का निस्तारण भी कर दिया गया व अन्य प्राप्त प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को जोधपुर डिस्कॉम के तीनों जोन में दूसरे चरण का विद्युत कनेक्शन शिविर आयोजित होगा।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply