• April 21, 2015

हमारी सरकार राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर काम कर रही है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हमारी सरकार राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर काम कर रही है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली – : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के सांसदों को जमीनी स्तर तक पहुंचने और आमजन से सीधा संवाद कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने की सलाह दी। सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सरकार राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की सभी नीतियां गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए है। अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्रांस परमाणु रिएक्टर टेक्नॉलॉजी में सहमत हो गया है।

Leave a Reply