• April 20, 2017

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)–‘सुहावणो जैपुर‘—15 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)–‘सुहावणो जैपुर‘—15 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों  में शौचालय

जयपुर———————–जयपुर जिले ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में वर्ष 2016-17 में कुल शौचालयोें के निर्माण की दृष्टि से देश में पांचवे स्थान पर रहते हुए अपने लोगो ‘सुहावणो जैपुर‘ की भावना को साकार किया है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में गत वित्तीय वर्ष में देश के सभी राज्यों में शौचालय निर्माण में अव्वल रहे जिलों में जयपुर ने अपनी 15 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में 2 लाख 69 हजार से अधिक व्यक्तिगत शौचालय बनाकर यह अनूठी उपलब्धि हासिल की है। जयपुर ने प्रदेश में एक वर्ष में सर्वाधिक शौचालय बनाने का भी रिकार्ड बनाया है।

राज्य में एक साल में शौचालय बनाने में अव्वल
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष में बनाए गए शौचालयों की संख्या (2 लाख 69 हजार 32) को देखा जाए तो जयपुर पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। राजस्थान के किसी भी जिले में एक वर्ष में स्वच्छ भारत मिशन के तहत इतनी बड़ी तादाद में शौचालय कभी नहीं बने है।

उन्होंने बताया कि जयपुर जिले को 2016-17 के लिए 2 लाख 12 हजार शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य आवंटित किया गया था, इसके मुकाबले में 2 लाख 69 हजार 32 शौचालय बनाए गए। अब तक 2 लाख 72 हजार 77 शौचालयों का निर्माण कराते हुए 128.07 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है।

जयपुर से आगे रहे पश्चिम बंगाल के 4 जिले
स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर जारी आंकडों में जयपुर जिला गत वित्तीय वर्ष में शौचालय निर्माण में पश्चिम बंगाल के चार जिलों को छोड़कर देश के समस्त जिलों से आगे रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद, साऊथ 24 परगना, मिदनापुर वेस्ट और कूच बिहार जिले वर्ष भर में शौचालयों के निर्माण में प्रथम चार स्थानों पर रहे है।

अपनाई अलग ‘एप्रोच‘ श्री महाजन ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सरपंचगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने और घरों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए उन्हें प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई है। अन्य जिलोें की तुलना में जयपुर की स्वच्छ भारत मिशन में ‘एप्रोच‘ इस लिहाज से अलग है कि यहां सरपंचगण, वार्ड पंच और ग्रामों के जनप्रतिनिधि ही हमारे ‘रिसोर्स पर्सन‘ है एवं डीआरजी-एसआरजी (डिस्टि्रक्ट रिसोर्स ग्रुप-स्टेट रिसोर्स ग्रुप) जैसे सेटअप के बिना ही यह कार्य अब तक किया गया है, जिसकी अध्ययन के लिए आई विश्व बैंक की टीम ने भी सराहना की है।

हर ब्लॉक की लक्ष्य से अधिक उपलब्धि—–कलक्टर ने बताया कि 532 ग्राम पंचायतों वाला जिला होने के बावजूद वर्ष 2016-17 में जयपुर की सभी पंचायत समितियों ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्यों से बढ़ चढकर उपलब्धि हासिल की है। सभी ब्लॉक्स ने वर्ष 2016-17 के लिए अपने निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा शौचालय निर्माण कर स्वच्छ भारत मिशन में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 142 पंचायतों को आनलाईन ‘ओडीएफ‘ घोषित किया जा चुका है, जबकि 55 अन्य पंचायतें आफलाईन ओडीएफ हुई है, जिनको आनलाईन किया जाना प्रक्रियाधीन है।

छः माह में 127 ग्राम पंचायतें ओडीएफ—–जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आलोक रंजन ने बताया कि वर्ष 2016-17 के अंतिम छः माह में अक्टूबर 2016 से मार्च 2017 की अवधि में हर स्तर पर सघन प्रयासों की बदौलत 127 ग्राम पंचायतों को ‘ओडीएफ‘ घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में स्मार्ट विलेज की अवधारणा पर कार्य करते हुए वहां सामुदायिक शौचालयों के निर्माण को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

झोंटवाड़ा सबसे अव्वल—–श्री रंजन ने बताया कि 2016-17 में आवंटित लक्ष्य के मुकाबले सर्वाधिक शौचालयों के निर्माण में झोंटवाड़ा पंचायत समिति सबसे अव्वल रही, जहां 2164 शौचालयों का निर्माण कराते हुए 578.61 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई। इसी प्रकार 37449 शौचालयों के साथ (गोविंदगढ़, 238.97 प्रतिशत उपलब्धि), 12385 (सांगानेर, 189.14 प्रतिशत), 15725 (पावटा, 148.66 प्रतिशत), 18585 (फागी 137.66 प्रतिशत), 13066 ( आमेर, 130.00 प्रतिशत), 22113 (दूदू, 118.48 प्रतिशत) तथा 30500 शौचालय निर्माण के साथ (बस्सी, 117.11 प्रतिशत उपलब्धि) के साथ क्रमशः दूसरे से आठवे स्थान पर रहे।

जिले की अन्य पंचायत समितियों में 11563 शौचालयों के साथ (कोटपूतली, 113 प्रतिशत उपलब्धि), 24817 (चाकसू, 113 प्रतिशत), 11792 (जालसू, 111.14 प्रतिशत), 15458 (विराटनगर, 109.90 प्रतिशत), 19160 (शाहपुरा, 106.48 प्रतिशत), 18052 (साम्भर, 105.39 प्रतिशत) तथा 19014 (जमवारामगढ, 101.71 प्रतिशत उपलब्धि) जिले में 9 वें से 15 वें स्थान पर रहे।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply