• April 10, 2018

सीएम विंडो पर कुल 5515 शिकायतें दर्ज – 91 प्रतिशत शिकायतों का निवारण

सीएम विंडो पर कुल 5515 शिकायतें दर्ज – 91 प्रतिशत शिकायतों का निवारण

झज्जर——–उपायुक्त सोनल गोयल ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और सरकार की प्रमुख योजनाओं और कार्यकर्मो के क्रियान्वयन की विभागवार प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए समीक्षा की।
1
समीक्षात्मक बैठक में सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवांस ट्रैकर (एसएमजीटी),हरपथ, लांचिंग ऑफ जागृति कार्यक्रम, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रस्तावित दौरे को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के प्रमुख कार्यक्रम लोक हित में शुरू किए गए हैं और इनके क्रियान्वयन में जिला में किसी भी स्तर पर कोताही या लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें अगर किसी भी स्तर पर कार्य में रूकावट आती है तो तुरंत अपने-अपने एसडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं ताकि मामले को उचित स्तर पर सुलझाया जा सके।

बैठक में सीएम विंडो के जिला नोडल अधिकारी नगराधीश अश्विनी कुमार ने उपायुक्त को बताया कि जिला में अभी तक 5515 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से लगभग 91 प्रतिशत शिकायतों को समाधान कर दिया गया है।

बकाया शिकायतों पर संबंधित विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की गई है।

इन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेते हुए तय समय सीमा में इनका निवारण करें। उपायुक्त ने कहा कि उक्त कार्यक्रम प्रदेश सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं और उच्च स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

बैठक में उपायुक्त सोनल गोयल ने सरकार ने विकास कार्यो की समीक्षा करने तथा विकास कार्यो में और तेजी लाने के लिए कुछ खंड चयनित किए हैं, इन चयनित खंडों के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जिला झज्जर से तीन ब्लॉक बहादुरगढ़, बेरी और बादली का चयन हुआ है। बेरी के लिए प्रधान सचिव श्रीकांत वाल्गद, बादली खंड के लिए प्रधान सचिव सुधीर राजपाल और बहादुरगढृ ब्लॉक के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव आर आर जोवल बनाए गए हैं।

बेरी व बादली खंड की बैठक हो चुकी है बहादुरगढ़ की बैठक भी जल्द ही होगी।

सभी संबंधित विभाग खंड के विकास कार्यो के लिए तैयार किए गए प्रोफोर्मा को निर्धारित समय सीमा में भरकर भेजें।

उपायुक्त श्रीमती गोयल ने सीएम के प्रस्तावित दौरे के मध्यनजर सभी विभागों को तैयारियों के आदेश भी दिए ।

इस अवसर एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, एसडीएम बेरी एवं नगराधीश अश्वनी कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान, डीडीपीओ विशाल, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply