• February 12, 2023

सिरसा-> राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 5451 केसो का निपटान

सिरसा-> राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 5451 केसो का निपटान

सिरसा (सतीश बंसल पत्रकार)  हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर सिरसा उपमंडल न्यायालय परिसर डबवाली व ऐलनाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया हैए जिसमें 5 हजार 451 केसो का निपटारा किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरपर्सन व जिला एवं सत्र न्यायधीश वानी गोपाल शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के न्यायालयों में विचाराधीन व प्री.लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गये थेए जिनमें मुख्यतः चेक बाउंसए बैंक रिकवरीए मोटर वाहन दुर्घटनाए घरेलू विवादए बिजली व पानी से संबंधित विवादए दिवानी व फौजदारी विवाद इत्यादि शामिल थे। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन कुल 1965 केसों में से एक हजार 74 केसों का निपटारा किया गयाए जिनमें 10 करोड़ 70 लाख 80 हजार 486 रुपये की राशि समायोजित की गई। इसमें प्री.लिटिगेटिव केस निपटारे के लिए रखे गए हैंए जिनमें न्यायालयों में विचाराधीन 4 हजार 855 केसों में से 4 हजार 377 प्री.लिटिगेटिव केसों का निपटारा हुआए जिनसे 1 करोड़ 11 लाख 20 हजार 149 रुपये की राशि समायोजित की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अनुराधा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 7 बैंचों का गठन किया गयाए जिसमें श्री सुमित गर्ग अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डा अशोक कुमार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती पूजा सिंगला सिविल जज सीनियर डिवीजन सिरसा श्री विशाल श्योकंद सीविल जज  तथा सब.डिविजनल ऐलनाबाद से श्री अशोक कुमार सिविल जज  न्यायिक दंडाधिकारी व डबवाली से सिविल जज न्यायिक दंडाधिकारी श्री अमनदीप कुमार शामिल हैं। इसके अलावा एक बैंच परमानेंट लोक अदालत श्री अशोक कुमार गर्ग की में गठित किया गया था।

सतीश बंसल पत्रकार
सिरसा हरियाणा
मोबाइल व्हट्सएप्प नंबर 7027101400

 

Related post

राष्ट्रीय लोक-अदालत में जयपुर डिस्कॉम ने 883 प्रकरणों का निस्तारण किया 3.18 करोड़ रूपए का राजस्व निर्धारित

राष्ट्रीय लोक-अदालत में जयपुर डिस्कॉम ने 883 प्रकरणों का निस्तारण किया 3.18 करोड़ रूपए का राजस्व…

जयपुर————  वर्ष 2023 की प्रथम राष्ट्रीय लोक-अदालत का आयोजन शनिवार  को हुआ । राष्ट्रीय विद्युत सेवा…

Leave a Reply