- November 19, 2014
सावधान ! बच्चा चोर सक्रिय
शिकोहावाद-(बनवारी लालकुशवाह) – बदलते जमाने के साथ-साथ चोर -उछक्के भी बदल रहे है। चोरी के धंधे को नये रुप रंग दे रहें हैं। प्रसाद खिलाकर बच्चों को अपने वश कर लेना। यह कोई मजाक नही यह वाक्या एक बच्चा के साथ भी देखने को मिला है । बच्ची अरसी पुत्री नईम निवासी नाइयो वाली मस्जिद के पास से एक युवक ने उसे दोपहर के समय ले गया लेकिन बच्ची वहां से भागने मे सफल रही।
इसलिये आप लोग भी जरा सावधान हो जाइये यदि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो कि अंजान हो किसी का प्रसाद या कोई भी वस्तु ना खाये । माता -पिता अपने बच्चों को यह भी बता दें कि यदि कोई भी व्यक्ति कोई भी वस्तु देता है तो वह ना ले और ना ही बाते करे। किसी के बहकावे मे ना आये। जिससे कोई भी परेशानी ना हो।