साइबर अपराध से निपटने की रणनीति – गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह

साइबर अपराध से निपटने की रणनीति – गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली  -केन्‍द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में कहा कि गृह मंत्रालय साइबर अपराध से निपटने के लिए उन सभी जरूरी कदमों को उठाने पर विचार कर रहा है, जिससे इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय जल्‍द ही साइबर अपराध से निपटने की रणनीति को मजबूत बनाएगा। श्री सिंह भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की 66वीं पासिंग आउट परेड में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम हैदराबाद के सरदार वल्‍लभभाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित था।

गृह मंत्री ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि साइबर अपराधी आपके शहर का है या देश का है, यह काम संसार में कहीं से भी संभव है और किसी को भी कहीं पर भी और किसी भी समय निशाना बना सकता है। भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्‍लभभाई पटेल के व्‍यक्तित्‍व की चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने ‘’अकेले ही अपने दम पर भारत की 562 देशी रियासतों को अधिकतम साहस और न्‍यूनतम हिंसा का उदाहरण प्रस्‍तुत करते हुए भारतीय गणराज्‍य में विलय करा दिया था। ‘’मुख्‍य तौर पर जूनागढ़ और हैदराबाद रियासतों का भारत में विलय स्‍वतंत्रता के उपरांत इतिहास में प्ररेणादायक उदाहरण हैं। यही वह कारण हैं जिसे देखते हुए हमारी सरकार ने इस दिन को ‘राष्‍ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निश्‍चय किया है।

प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि बदलते समय के अनुसार पुलिस की भूमिका भी बदलती जा रही है। उन्‍होंने कहा, देश के लिए सबसे पारदर्शी प्रतिनिधि पुलिस ही है, जो बदलते समाज का सशक्‍त माध्‍यम हैं। ‘’थाना न्‍याय का मंदिर बने और हमारे पुलिस के जवान को समाज में शांति और विश्‍वास का वातावरण पैदा करने के लिए प्रयोगात्‍मक होना चाहिए।

समाज में बढ़ते अपराध और उसके क्षेत्र में हो रहे विस्‍तार को देखते हुए पुलिस को अत्‍याधुनिक प्रशिक्षण देना और पुलिस संगठन को मजबूत करना समय की जरूरत है। श्री सिंह ने बताया कि सरकार धर्मवीर आयोग 1978 की रिपोर्ट को लागू करने को लेकर आवश्‍यक कदम उठाएगी।

पास आउट परेड में शामिल 143 प्रशिक्षु अधिकारियों में 28 महिलाएं हैं। एनपीए में 15 अधिकारी ऐसे भी हैं जो मित्र देशों के हैं। मध्‍य प्रदेश कैडर के श्री अभिषेक तिवारी ने सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री बेटन के साथ गृह मंत्री रिवॉल्‍वर पुरस्‍कार जीते।

श्री राजनाथ सिंह ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि आपकी वर्दी का गौरव यही है कि इसे देखकर देश के लोगों में विश्‍वास और संतुष्टि का अहसास हो।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply