सरकार गांव, गरीब व विकास के लिये कार्यरत – केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री

सरकार गांव, गरीब व विकास के लिये कार्यरत  – केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री

जयपुर ——— केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने कहा कि  केन्द्र सरकार गांव, गरीब व किसान के विकास को लेकर कार्य कर रही है, जिसके परिणाम देखने को मिल रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म कर एक जनकल्याण की सरकार के रूप में कार्य किया है।DSC05214

 श्रीमती स्मृति रविवार को केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर श्रीगंगानगर में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान में ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है, जो सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 50 प्रतिशत खराबे पर मुआवजा मिलता था तथा 25 प्रतिशत प्रीमियम भुगतान करना पड़ता था। केन्द्र सरकार ने 33 प्रतिशत खराबे को 100 प्रतिशत माना तथा मात्र डेढ़ व दो प्रतिशत मुआवजा देना होगा।

उन्होंने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय होगा, इसके लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रारम्भ की गयी है। किसानों के विकास के लिये 50 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। किसान की फसल अच्छी हो तथा लागत कम हो, इसके लिये मृदा स्वास्थ्य कार्ड की शुरूआत की गयी है। राष्ट्र के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय मंडी की शुरूआत की गयी है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश के एक करोड़ से अधिक नागरिकों ने घरेलू गैस पर मिलने वाली अनुदान राशि को छोड़ दिया है। आगामी तीन वर्ष में देश की पांच करोड़ गरीब बहनों को खाना बनाने के लिये निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन देंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पहली बार गरीबों को बैंकों से जोड़ा है तथा जीरो बेलेन्स पर बैंक खाते खोले गये। देश में 21 करोड़ बैंक खाते खोले गये, जिनमें गरीब परिवारों ने 35 हजार करोड़ की राशि जमा कर दी।

उन्होंने कहा कि गरीबों को मिलने वाली अनुदान व अन्य सहायता राशि अब सीधे बैंक खातों के माध्यम से उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार शहरी क्षेत्र को 21 करोड़ तथा प्रत्येक गांव को 80 लाख रुपये की राशि प्रतिवर्ष दी जायेगी। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत पांच गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन सुर्पूत किये।

केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री पी.राधाकृष्णन ने कहा कि गत दो वर्ष में आठ हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया। राज्य को 24 हजार 509 करोड़ रुपये की राशि दी गयी। भारत माला योजना के तहत 15 सौ किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। श्रीगंगानगर जिले में श्रीगंगानगर, केसरीसिंहपुर, करणपुर, गजसिंहपूर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना होते हुए दन्तौर तक 270 किलोमीटर लम्बा हाईवे स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में सड़क विकास पर बहुत तेजी से काम हो रहा है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि गत दो वर्ष की उपलब्धियों का विकास पर्व एक खुशी का समय है। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में पेयजल परियोजनाओं के लिये सूरतगढ़ नहर सुदृढ़ीकरण के लिये 132 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। इसी प्रकार बीकानेर-गंगानगर हाईवे का निर्माण लगभग पूर्ण होने वाला है। सूरतगढ-अनूपगढ़ सीसी सड़क के लिये 292 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।

उन्होंने कहा कि गत सरकार एक लाख 33 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ गयी थी, इसके बावजूद हमने विकास कार्यों में कोई कसर नही छोड़ी। गांव-गांव, शहर-शहर विकास कार्य किये जा रहे है। गंगानगर बीकानेर जिले में पेयजल में गुणात्मक सुधार के लिये 150 करोड़ रुपये की राशि की व्यवस्था की गयी है। सरकार का पेयजल शुद्धिकरण पर पूरा जोर है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों का राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज हो, इसके लिये भामाशाह स्वास्थ्य योजना प्रारम्भ की है, जिससे अब गरीब नागरिक भी निजी चिकित्सालयों में निशुल्क उपचार ले रहे है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार मॉडल स्कूल प्रारम्भ किये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम के तहत खेत का पानी खेत में, घर का पानी घर में तथा गांव का पानी गांव में रहे।

वर्षा प्रकृति का एक ऎसा अनूठा प्रसाद है, जिसे हम सबको संजोना है। राजस्थान के 35 सौ गांवों में 17 सौ करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्य स्वीकृत किये गये। इस योजना में अगले वर्ष 6 हजार गांव को लिया जायेगा।  विद्युत राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य ने विद्युत  के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये है। गत सरकार के समय 77 हजार करोड़ के घाटे के बावजूद प्रदेश की जनता को 21-22 घंटे बिजली दी जा रही है।

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में गरीबों को बिजली उपलब्ध करवायी जायेगी। केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना में 4 हजार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी, जिसमें से 14 सौ करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो गयी है। सोलर के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी है। इस अवसर पर अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला देवी, पूर्व महापौर जयपुर, श्री अशोक परमानी, सांसद श्रीमती ज्योति दुबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply