सरकार के चार प्राथमिकता वाले कायर्क्रम : स्वच्छ भारत(ग्रामीण), स्वच्छ विद्यालय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना

सरकार के चार प्राथमिकता वाले कायर्क्रम  : स्वच्छ भारत(ग्रामीण), स्वच्छ विद्यालय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना
पेसूका ——————–   भारत सरकार ने केंद्र तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के असाधारण और नवाचारी कार्यों को मान्यता देने के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री का पुरस्कार गठित किया। इस वर्ष प्रधानमंत्री के पुरस्कार में एक नई श्रेणी जोड़ी गई।
यह श्रेणी प्राथमिकता क्षेत्र की स्वच्छ भारत(ग्रामीण), स्वच्छ विद्यालय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना को लागू करने वाले जिलों के लिए बनाई गई है। प्रधानमंत्री द्वारा तीन श्रेणियों- पूर्वोत्तर एवं पर्वतीय राज्य , केंद्र शासित क्षेत्र तथा अन्य राज्य- में इन कार्यक्रमों को लागू करने में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए गए। 

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग सरकार के प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों- स्वच्छ भारत(ग्रामीण), स्वच्छ विद्यालय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना- को लागू करने के बारे में दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर 21-22 मई 2016 को 19.00 बजे पैनल चर्चा का आयोजन कर रहा है। यह चर्चा वर्तमान सरकार के दो साल पूरा होने के अवसर पर आयोजित की जा रही है।

पैनल चर्चा में उप आयुक्त या दस पुरस्कृत जिलों में से चार के जिला प्रतिनिधि, प्रधानमंत्री के पुरस्कार पर अधिकार संपन्न समिति के सदस्य/ विशेषज्ञ होंगे जिन्होंने जिलों के कार्यों का मूल्यांकन किया। अधिकार संपन्न समिति के तीन बाहरी सदस्य हैं- भारतीय गुणवत्ता परिषद(क्यूसीआई) के अध्यक्ष श्री अदिल जैनुलभाई, राष्ट्रीय नवाचार परिषद के सदस्य श्री सौरभ श्रीवास्तव और खादी तथा ग्रामीण उद्योग आयोग के अध्यक्ष श्री वी.के.सक्सेना।

जिला प्रतिनिधियों में शामिल हैं पश्चिम सिक्किम की डीसी सुश्री ऐश्वर्य सिंह , दादरा और नगर हवेली के जिला शित्रा अधिकारी श्री पारितोष शुक्ल,डीसी चंडीगढ़ श्री अजित बालाजी जोशी और डीसी हमीरपुर श्री मदन चौहान।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply