रिपोर्ट तलब : ऊर्जा राज्‍य मंत्री श्री पीयूष गोयल के संवाददाता सम्मलेन में बिजली ट्रिप्ट

रिपोर्ट तलब : ऊर्जा राज्‍य मंत्री  श्री पीयूष गोयल के संवाददाता सम्मलेन में बिजली ट्रिप्ट
पेसूका ——————————- प्राप्‍त प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार नेशनल मीडिया सेंटर में 20.5.2016 को विद्युत, कोयला तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल के संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान एनडीएमसी की ओर से 11:25 बजे बिजली सप्‍लाई नहीं होने से ट्रिपिंग हुई।
राष्‍ट्रीय मीडिया सेंटर में 4 जेनसेट का बैकअप है – 2 जेनसेट 500 केवीए तथा 2 जेनसेट 750 केवीए के हैं जो स्‍वचालित मोड में हैं। बिजली जाने के तुरंत बाद जेनसेट स्‍वत: चालू हो जाते हैं। लेकिन बिजली की मांग में वृद्धि के कारण सप्‍लाई का एयर सर्किट ब्रेकर ट्रिप हो गया और लोड स्‍वत: 500 केवीए जेनसेट पर चला गया।
स्‍वचालित मोड में जेनसेटों के स्थिर नहीं होने के कारण पीआईबी के अधिकारियों ने जेनसेट को मैनुअल मोड में करने का निर्णय लिया और संवाददाता सम्‍मेलन खत्‍म होने तक बिना किसी बाधा के बिजली सप्‍लाई बनी रही। एनडीएमसी की बिजली सप्‍लाई 45 मिनट के बाद अपराह्न 12.10 बजे बहाल हुई, लेकिन ट्रिपिंग टालने के लिए डीजी सेटों पर सप्‍लाई रखी गई।

दोपहर बाद पीआईबी के महानिदेशक ने बिजली गुल होने की घटना की जांच का आदेश दिया था और संवाददाता सम्‍मेलन के बाद इस बारे में पीआईबी के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply