• December 4, 2022

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें – —– मुख्य सचिव उषा शर्मा 

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें – —– मुख्य सचिव उषा शर्मा 
जयपुर——– मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने शनिवार को सीकर जिले में दौरा कर सरकारी संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा राज्य सरकार की फ्लेगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। जिले में चल रहे विकास कार्यों, रींगस में आंगनबाडी (नंदघर),सतभही विद्यालय रींगस, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठिकरिया,  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलसाना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पलसाना, लक्ष्मणगढ मे इकॉलोजिकल गार्डन, निजी बस स्टेण्ड लक्ष्मणगढ में संचालित इन्दिरा रसोई केंद्र का निरीक्षण किया।
        मुख्य सचिव ने रींगस के आंगनबाडी केन्द्र नंदघर का निरीक्षण करते हुए  बच्चों को खिलाए जाने वाले पोषाहार के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर मुख्य सचिव ने बच्चों से उनकी पढाई के बारे में जानकारी ली एवं बच्चो का हाल जाना।
      श्रीमती शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठिकरिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलसाना में दवा भंडार कक्ष, नि:शुल्क दवाओं की उपलब्धता, नि:शुल्क जाँचों, लेबर रूम, मेल वार्ड, प्रसूति कक्ष, हेल्प डेस्क, लेबोरेटरी का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली तथा  दवाओं की पूर्ण उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नि:शुल्क जांचों की सुविधा उपलब्ध कराने, प्रसूति कक्ष में साफ—सफाई रखने, चिकित्सको की प्रतिदिन उपस्थिति रखने के निर्देश दिए।
     मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य केंद्रों पर आए मरीजों से बातचीत कर जानकारी ली की उनकों मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क ईलाज मिल रहा है या नहीं तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने और नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है।
   श्रीमती शर्मा ने ग्राम सेवा सहकारी समिति पलसाना में खाद उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा किसानों के लिए पूर्ण खाद स्टॉक रखने तथा नैनो यूरिया के फायदों के बारे में जागरूक करने, एफपीओ बनाने तथा  कम पानी की जरूरत वाली फसलों को उगाने के लिए किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए, साथ ही मुख्य सचिव ने सहकारी समिति में सहकार जिम और हेल्थ केयर सेंटर, रूरल मार्ट-मोबाइल वैन, सहकार ग्रामीण हाट, ग्राम सेवा केंद्र का निरीक्षण कर  जानकारी प्राप्त की।
         मुख्य सचिव ने लक्ष्मणगढ में इकोलॉजिकल गार्डन का निरीक्षण कर कहा कि लक्ष्मणगढ़ शहर में पर्यावरण सरंक्षण एवं पक्षियों के लिए यह गार्डन अपने आप में एक अनूठा प्रयोग हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्क में सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिविल वर्क के कार्य शीघ्र करवायें तथा वाचटावर, योगा सेंटर, पोण्ड का निर्माण करवाने के साथ ही नेचुरल बर्ड पार्क बनाने के उपवन संरक्षक को निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने नेचुरल गार्डन में कल्पवृक्ष का पौधारोपण किया।
    श्रीमती शर्मा ने लक्ष्मणगढ़ के नया बस स्टेण्ड पर संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर खिलाये जाने वाले सब्जी, रोटी, दाल, तेल ,मसालों का बारीकी से निरीक्षण कर रसोई संचालक को भोजन की गुणवता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।
    निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी साथ में मौजूद रहें।
………………

Related post

Leave a Reply