समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ – परिवहन मंत्री

समाज के  अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ  – परिवहन मंत्री

जयपुर- सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पूरे देश में लागू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी कदम है । इससे देश के करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। हम सब आज यह संकल्प लें कि हमारी जानकारी में कोई भी ऐसा व्यक्ति ना बचे जो इन योजनाओं से लाभान्वित ना हो रहा हो। योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तभी इनकी सार्थकता सिद्घ होगी।

सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री युनूस खान, जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, श्री शंकर सिंह रावत एवं जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया सहित जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी शनिवार को अजमेर में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय प्रसारण के माध्यम से केन्द्र सरकार की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं के शुभारम्भ पर अजमेर के जवाहर रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यहां पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री खान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन तीन योजनाओं का शुभारम्भ कर गरीब एवं  पिछड़े वर्ग के लोगों को जो आर्थिक सुरक्षा प्रधान की है । वह अभूतपूर्व है।

उन्होंने कहा कि मात्र 12 रुपये में बीमा सुरक्षा और समाज के हर वर्ग के लोगों को पेंशन जैसी योजनाएं देश के गरीब व पिछड़े लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी। किसी परिवार में कोई कमाने वाला ना रहे या वृद्घावस्था में व्यक्ति के पास आर्थिक सहारा ना हो तो उसका दर्द समझा जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में सरकार ने इन पिछड़े लोगों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए यह योजनाएं लागू की है।

श्री खान ने कहा कि मैं भी बीमा क्षेत्र से कई सालों तक जुड़ा रहा हूं । अब तक न्यूनतम प्रीमियम में अधिकतम जोखिम कवर की इससे अच्छी कोई योजना अब तक नही आयी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने आम आदमी का दर्द समझकर उन्हें इन तीनों योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया है। इन योजनाओं की सफलता तभी संभव है जब समाज के जागरूक व्यक्ति हर व्यक्ति को इनसे जोडऩे का बीड़ा उठाएं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे तभी देश सही मायने में तरक्की करेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी की पीड़ा को समझते हुए  जन-जन को लाभान्वित करने का बीड़ा उठाया है। मात्र 12 रुपये में दो लाख रूपये का बीमा आम आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। आम जनता के अच्छे दिन आ गए हैं।

प्रो. देवनानी ने कहा कि यह तीनों योजनाएं देश के लिए हितकारी साबित होगी। इन योजनाओं में अंतिम छोर के गरीब व्यक्ति की चिंता करते हुए उसे लाभान्वित किया जा रहा है। केन्द्र सरकार ने योजनाओं के तहत कम प्रीमियम एवं अधिक लाभ के जो प्रावधान किए है वह अभूतपूर्व है।

इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री श्री युनूस खान, जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, श्री शंकर सिंह रावत एवं जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी, श्री अरविन्द यादव, प्रो. वी.पी.सारस्वत, बैंक ऑफ बड़ौदा के कॉर्पोरेट महाप्रबन्धक श्री ए.के. सिंगला, डी.जी.एम. श्री जगजीवन राम आदि ने इन तीनों योजना के तहत पॉलिसियों का वितरण किया।

कार्यक्रम में श्री महेश चन्द मारवाह, श्री मुकेश सिंह, श्री मुकुल चौपड़ा, श्री फैज आलम नियाजी, श्री प्रशान्त, श्री दिपेन्द्र सिंह, श्री आनन्द प्रकाश जोशी, श्री सोहन सिंह रावत, मीनाक्षी जोशी, शेर सिंह सेन, सुरेश चन्द बंसल, श्री श्योदान चौधरी, श्री अजय कुमार आदि को पॉलिसी का वितरण किया गया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवित कर कार्यक्रम का  शुभारम्भ  किया ।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply