समर्पित भागीदारी और स्वैच्छिक सहयोग का मूर्त रुप विकास

समर्पित भागीदारी और स्वैच्छिक सहयोग का मूर्त रुप विकास

जयपुर———–उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने आंचलिक विकास और बहुआयामी तरक्की के लिए जनता की समर्पित भागीदारी और स्वैच्छिक सहयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इसी से यादगार विकास मूर्त रूप लेता है और आने वाली पीढ़ियों तक को सुकून एवं सहूलियतों का अहसास होता है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने फीता काटा तथा लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया।

????????????????????????????????????
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी

उच्च शिक्षा मंत्री ने राजसमन्द में कांकरोली बस स्टैण्ड के समीप महिला स्नानघर सहित विभिन्न सड़कों का लोकार्पण किया और इसके बाद 60 फीट रोड के समीप नगर परिषद की ओर से आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

भूमिदाताओं का सम्मान
उच्च शिक्षा मंत्री ने शहर में 40 लाख की लागत से बनी 60 फीट सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि समर्पित करने वाले भूमिदाताओं को नगर परिषद की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके योगदान को ऎतिहासिक व अविस्मरणीय बताया।

हमें गर्व है भामाशाहों पर
उन्होंने कहा कि राजसमंद के इन भामाशाहों का सहयोग पूरे राजस्थान के लिए विकास के लिए उदार मनोवृत्ति के लिए जाना जाएगा। इस प्रकार यह सहयोग विकास में जन सहभागिता का अनुकरणीय आदर्श है और इसलिए राजसमंद नगरवासियों की ओर से सभी भामाशाहों का सार्वजनिक अभिनंदन होना चाहिए।

हर तरफ नज़र आएगा विकास का सुकून
श्रीमती माहेश्वरी ने राजसमंद के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से चर्चा की और इस दिशा में गौरव पथ निर्माण, सोमनाथ चौराहा, धोइंदा बसस्टेंड और टी वी एस चौराहा के विकास, टीवीएस पुलिया को बड़ा करने आदि के बारे में जानकारी दी और बताया कि लंगोट चौराहा का नाम द्वारकेश चौराहा किया जाएगा और इसे खूबसूरत स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

द्वारिकाधीश मन्दिर को कृष्णा सर्किट से जोड़ कर राष्ट्रीय पर्यटन एवं श्रद्धा तीर्थ के रूप में खास पहचान बनाने तथा इससे राष्ट्रीय राजमार्ग तक सीधी आवागमन सुविधा मुहैया कराने की दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी हैं। इसके लिए केन्द्र सरकार के स्तर पर भी बातचीत जारी है।

शहरी विकास में नहीं आएगी कोई कमी
नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल ने शहर विकास में किरण माहेश्वरी की भूमिका एवं लगन की सराहना की। उन्होंने सड़क विस्तार में भूमि देने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे यातायात आवागमन और लोक सुविधाओं का लाभ व नगरीय विकास को संबल मिलेगा। सभापति ने दोहराया कि नगर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जनता के सहयोग से हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने शहर विकास की भावी योजनाओं की जानकारी दी।

क्षेत्रवासियों के लिए विकास की सौगात
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामचंद्र र्पूबिया ने सभी भूमिदाताओं की ओर से सड़क निर्माण कराने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया और कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए 60 फीट रोड विकास की दृष्टि से सौगात है।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply