सफाई, कचरा डिपो, सीवर, सार्वजनिक शौचालय और सफाई कार्मिकों की हाजिरी–आयुक्त श्री रवि जैन

सफाई, कचरा डिपो, सीवर, सार्वजनिक शौचालय और सफाई कार्मिकों की हाजिरी–आयुक्त श्री रवि जैन

जयपुर———आयुक्त श्री रवि जैन ने बुधवार को विद्याधर नगर जोन की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्री जैन ने खासा कोठी, कलेक्ट्री सर्किल, चिंकारा कैंटीन, मुरलीपुरा, सीकर रोड, रोड नंबर 14 विद्याधर नगर, नाहरी का नाका, पेंटर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। 1

इस मौके पर पार्षद श्री दिनेश कांवट, उपायुक्त विद्याधर नगर जोन श्री केके माथुर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।

आयुक्त श्री जैन ने अधिकारियों को मंदिर मोड सर्किल पर सड़क किनारे बंधी गायें देखकर तुरंत उन्हें हटाने के निर्देश दिए और भविष्य में इस तरह का काम करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। श्री रवि जैन ने उपायुक्त विद्याधर नगर जोन को इलाके में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

श्री जैन ने विद्याधर नगर सब्जी मंडी में दुकानदारों को प्लास्टिक की थैलियां का इस्तेमाल तुरंत बंद करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने अधिकारियों को नाहरी के नाके में गंदे पड़े बड़े नाले की सफाई तुरंत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेसीबी लगाकर तुरंत नाले को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड के किनारे पर किसी भी सूरत में कचरा नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने डिवाइडर्स से प्लास्टिक की थैलियों सहित कचरा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उद्यानों को सही तरह से मेंटेन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस किया जाए और इलाके से कचरा समय पर उठे।

इसके साथ ही अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा ने बुधवार को मोतीडूंगरी जोन में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। डॉ. मीणा ने वार्ड 51, 53, 60, 61, 62 में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने सफाई, कचरा डिपो, सीवर, सार्वजनिक शौचालय और सफाई कार्मिकों की हाजिरी का निरीक्षण किया। श्री मीणा ने सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर एक जमादार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply