- February 23, 2016
सड़क नीति : परिवहन मंत्रियों का समूह गठित
देश में सड़क सुरक्षा को बेहतर करने की जरूरत पर विशेष बल देते हुए श्री गडकरी ने कहा कि देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 720 ‘ब्लैक स्पॉटों’ की पहचान की गई है और इस दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए 11,000 करोड़ रुपये अलग से रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर साल देशभर में तकरीबन 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें लगभग डेढ़ लाख लोग अपनी जिंदगी गंवा बैठते है।
अगले पांच वर्षों के दौरान दुर्घटनाओं की संख्या में 50 फीसदी की कमी करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यातायात जाम एवं दुर्घटनाओं की समस्या से निजात पाने के लिए हवाई यातायात नियंत्रण और सड़क यातायात नियंत्रण की तर्ज पर एक सड़क यातायात नियंत्रण प्रणाली स्थापित करने की जरूरत है, जो उपग्रह आधारित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी।
श्री गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई को मौजूदा 96,000 किलोमीटर से बढ़ाकर 2 लाख किलोमीटर करने की योजना है।
श्री गडकरी ने यह भी कहा कि ‘राजमार्ग गांवों’ के रूप में विकसित करने के लिए 1200 स्थानों (स्पॉट) की पहचान की गई है। इन स्थानों पर आराम करने की विशेष जगह, फूड प्लाजा, ईंधन भरने वाले केन्द्र (स्टेशन), शॉपिंग मॉल और हैलीपैड जैसी सुविधाएं होंगी। इससे निकटवर्ती गांवों में रोजगार अवसर सृजित होंगे और इसके साथ ही इन गांवों की उपज के लिए एक बाजार भी सृजित होगा।