• March 28, 2015

संभाग स्तरीय हस्तशिल्प एवं उद्योग क्राफ्ट मेला

संभाग स्तरीय हस्तशिल्प एवं उद्योग क्राफ्ट मेला

जयपुर – संभाग स्तरीय हस्तशिल्प एवं उद्योग क्राफ्ट मेले का शुक्रवार को केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में  फीता काटकर एवं गणेश के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, औसियां विधायक श्री भैराराम चोधरी, नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण चौधरी, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री प्रो. जाट ने कहा कि इस मेलें में हस्तशिल्प के उत्कृष्ठ उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। मेलें में लगी स्टालों से जहां स्वयं सहायता समूहों व अन्य को स्वरोजगार प्राप्त होता है, वहीं एक ही स्थान पर आमजन को उचित मूल्य पर कई आकर्षक हस्तशिल्प से बनी वस्तुएं भी उपलब्ध हो जाती है।

प्रो. जाट ने अरबन हाट बाजार की विभिन्न स्टालों पर जाकर हस्तशिल्प से बनी वस्तुओं की जानकारी ली। उन्होंने किशनगढ मार्बल आर्ट की कलाकृतियां, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टालों पर जाकर विस्तृत जानकारी ली, साथ ही उन्होंने रेडिमेड गारमेंट, फूड प्रोडक्ट,कलात्मक कशीदाकारी, नमदे की स्टॉल का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर गोटा कामगार मजदूरों ने उनकों आवंटित भूखण्डों पर निर्माण हेतु बैंक द्वारा ऋण ना देने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर प्रो. जाट ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मजदूरों की समस्या का त्वरित निदान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री वाई.एन.माथुर बताया कि मेला आगामी 5 अप्रेल तक आयोजित होगा। मेलें में अजमेर, भीलवाडा, टोंक, जैसलमेर, जयपुर एवं उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की कुल 65 स्टालें लगाई गई है, साथ ही 5 फूड स्टॉल भी है। मेलें में विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, मार्बल हैण्डीक्राफ्ट, लकडी के खिलौने, रेडीमेड कपडे, हैण्डलूम वस्त्र, कलात्मक कशीदाकारी, लेदर आईटम, वूलन दरी, नमदा, लकडी के आईटम, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, आरी तारी, क्रोकरी आईटम, सहारनपुर का फर्नीचर एवं अन्य घरेलू उत्पाद विभिन्न स्टॉलों पर उपलब्ध हैं। साथ ही मनोरंजन के झूलें एवं खाने-पीने की विभिन्न स्टॉल भी लगाई गई है। मेला अवधि के दौरान आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

इससे पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री प्रो. सांवरलाल जाट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अरबन हाट बाजार पहुंचने पर शहनाई व नगाडा वादन के साथ स्वागत किया गया। जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों ने बुकें व मालाएं पहनाकर अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया।

इस मौके पर जिला उद्योग अधिकारी श्री रणवीर सिंह, जिला उद्योग अधिकारी ब्यावर श्री हरिकेश मीणा, जिला उद्योग अधिकारी किशनगढ श्री यशवंत सिंह, प्रो. बी.पी. सारस्वत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply