- June 28, 2018
संबल योजना — 1657 लाख रूपये वितरित—30 हजार 868 हितग्राही
भोपाल : (बिन्दु सुनील)——– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले से श्रमिक वर्गों के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के शुभारंभ समारोह के मौके पर जिले के विकासखण्डों के लगभग 30 हजार 868 हितग्राहियों को 1657 लाख रूपये के हित-लाभ वितरित किये।
ये हित-लाभ प्रसूति सहायता,लाडली लक्ष्मी, मातृत्व वंदना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,अनुग्रह सहायता, कल्याण पेंशन योजना, पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा असंगठित मजदूर श्रम पंजीयन कार्ड योजना के अन्तर्गत वितरित किये गये।।
राजगढ़ जिले में विगत 13 जून को हुए राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में लगभग 10 हजार असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट पंजीयन कार्ड का वितरण किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा 15 हजार 481 हितग्राहियों को पट्टा वितरित किया गया, लाड़ली लक्ष्मी योजना में 621, अन्येष्टि सहायता योजना में 53, अनुग्रह सहायता (सामान्य मृत्यु) 48, प्रसूति सहायता में 410, मातृत्व वंदना में 792, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 433, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना में 1556, प्रधानमंत्री आवास योजना में 768, अनुग्रह योजना में 49, विवाह सहायता योजना में 14 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
चार हितग्राहियों को हितैषी कूप राशि जारी की गई। चार हितग्राहियों को साइकिल,पाँच हितग्राहियों को अनुदान राशि, स्वच्छ भारत मिशन में 8 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण(संबल) योजना के तहत लाभान्वित किया गया।
राज्य स्तरीय समारोह में राजगढ़ जिले के शहरी क्षेत्रों के लगभग 25 हजार 270 पंजीकृत कर्मकारों को परिचय-पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लगभग 1588 हितग्राहियों को मिला।
शहरी क्षेत्र में प्रसूति सहायता का लाभ 22 हितग्राहियों को, स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 17 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति, 92 लाभन्वितों को पट्टा वितरण, 9 हितग्राहियों को ई-रिक्शा/ ई-लोडर, 5 हितग्राहियों को अन्तयेष्टि सहायता का लाभ मिला। मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के तहत राजगढ़ जिले में अन्य योजनाओं के तहत शहरी क्षेत्र के लगभग 104 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।