- April 1, 2017
श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में एक अप्रैल से वृद्धि
छत्तीसगढ़ ————– श्रम विभाग द्वारा प्रदेश के औद्योगिक प्रतिष्ठानों, कारखानों और कृषि श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दरों को पुनरीक्षित किया गया है । इन प्रतिष्ठानों के मजदूरों को अब एक अप्रैल 2017 से बढ़ी हुई मजदूरी मिलेगी ।
राज्य को 3 जोन में चिन्हित कर प्रत्येक जोन के लिये अलग-अलग मजदूरी की दरें निर्धारित की गई है ।
श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी की पुनरीक्षण के बाद एक अप्रैल 2017 से अकुशल श्रमिकों को 350 रूपए से 370 रूपए प्रतिदिन मजदूरी प्राप्त होगी ।
अर्द्धकुशल श्रमिकों को 375 रूपए से 395 रूपए, कुशल श्रमिकों को 405 रूपए से 425 रूपए, उच्च कुशल श्रमिकों को 435 रूपए से 455 रूपए और कृषि श्रमिकों को 230 रूपए प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी ।
राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित नियोजनों के लिये न्यूनतम मजदूरी दरों का पुनरीक्षण प्रत्येक पांच वर्ष के भीतर किया जाता है । श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दरों का पुनरीक्षण न्यूतम वेतन सलाहकार परिषद की अनुशंसा के सुझावों पर विचार उपरांत की गई है ।