• March 26, 2017

श्याम सलोना महोत्सवःध्वजा रथ यात्रा

श्याम सलोना महोत्सवःध्वजा रथ यात्रा

झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा) ——बहादुरगढ़ में शनिवार को श्याम परिवार की ओर से ध्वजा रथ यात्रा के साथ दो दिवसीय श्री श्याम सलोना महोत्सव का शुभारंभ अनाज मंडी से ध्वजा रथ यात्रा निकाली गई। जिसमे बहादुरगढ़ की नगर परिषद चेयरपर्सन शीला राठी ने नारियल फोड़कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया।1

यात्रा सराय मोड़ स्थित प्राचीन श्याम बाबा मंदिर में जाकर समाप्त हुई। यहां पर रविवार को श्याम बाबा का जागरण किया जाएगा। हर वर्ष की तरह श्री श्याम परिवार की तरफ से श्री श्याम सलोना महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार भी यह महोत्सव शनिवार व रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है।

महोत्सव के पहले दिन सनातन धर्म मंदिर अनाज मंडी से ध्वजा रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा अनाज मंडी से शुरू होकर रेलवे रोड, झज्जर रोड से होते हुए सराय मोड़ स्थित श्याम बाबा मंदिर में पहुंची। यहां पर महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। रविवार शाम को यहां पर जागरण किया जाएगा। यात्रा में भगवान कृष्ण-राधे, हनुमान समेत सभी देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षक लग रही थी।

बैंड-बाजे के साथ हाथों में ध्वजा लिए महिलाएं श्याम बाबा की जय-जयकार कर रही थी। जहां से भी रथ यात्रा निकली, वहां का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर श्रीनिवास गुप्ता, पार्षद युवराज छिल्लर, एडवोकेट संदीप राठी, गजानंद गर्ग, हरमिलाप गोयल, प्रेमचंद बंसल, ईश्वर गोयल, कृष्ण कुमार गुप्ता, पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा, पार्षद राजेश खत्री आदि मौजूद रहे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply