• January 22, 2016

शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में निवेश

शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में निवेश

चण्डीगढ़,   चीन सरकार हरियाणा में अपने राज्यों, शहरों और कम्पनियों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रेरित करेगी। चीन के अन्तर्राष्ट्रीय विकास मंत्री श्री सोंग तायो ने आज बीजिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गये शिष्टमण्डल के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज के दौरान यह जानकारी दी।

श्री तायो ने कहा कि श्री मनोहर लाल का स्वागत करके उन्हें अति प्रसन्नता हुई है। चीन का दौरा करने वाले श्री मनोहर लाल पहले भारतीय मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा, हरियाणा और चीन के अनेक प्रांतों की अर्थव्यवस्थाओं के बीच संपूरक सम्बंध भी हैं। उन्होंने केन्द्र और विभिन्न राज्यों में भाजपा सरकार की विभिन्न पहलों की हार्दिक सराहना की। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सदियों से दोनों देशों के मजबूत सम्बंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3400 किलोमीटर लम्बी सीमा होने के साथ हमारे लिए मात्र पड़ोसी होने के बजाय बेहतर पड़ोसी होना अति महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में और 25 जनवरी को गुडग़ांव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दौरा होने के कारण उनका विदेशी दौरा कम होने के बावजूद भी वे भारी संख्या मेें चीनी कम्पनियों को आकर्षित कर रहे हैं। श्री सोंग तायो ने भारत के आगामी दौरे के दौरान हरियाणा में अतिथि के रूप में आने के लिए मुख्यमंत्री का निमंत्रण स्वीकार किया।

उन्होंने सांस्कृतिक आदान-प्रदान और हरियाणा के साथ पीपल-टू-पीपल इंटरैक्शन के लिए चीन के प्रयास बढ़ाने का भी वादा किया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply