शास. नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में त्रुटि संशोधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शास. नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में त्रुटि संशोधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रोहित ओबराई —– शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में आज विश्व बैंक परियोजना के तहत हिंदी विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका विषय -“त्रुटि संशोधन: उच्चारण एवं लेखन के स्तर पर” था इसका उद्देश्य हिंदी भाषा के विद्यार्थियों को लेखन और उच्चारण से संबंधित अशुद्धियों से अवगत कराना था ।

प्राचार्य डॉक्टर ओ एन चौबे ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि- यदि छात्र ने अपने शिक्षण काल में भाषा की बारीकियां नहीं सीखी तो आजीवन उसी गलती को दोहराएगा। चाहे लेखन हो या उच्चारण उसका प्रभाव प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कार में पड़ सकता है ।कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर के जी मिश्र ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि भाषा सामाजिक संपत्ति है और व्यक्ति विशेष को उसे दूषित करने का अधिकार नहीं। गलत लेखन और गलत उच्चारण की परंपरा भविष्य के लिए चुनौती बन रही है।

डॉक्टर संध्या प्रसाद भोपाल ने समय परिस्थिति और काल का भाषा पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को समझाते हुए कहा कि बेशक हम अंग्रेजी बोले किंतु हिंदी को विकृत ना होने दें। डॉक्टर सुधीर शर्मा अपने व्याख्यान में बोले की भाषा बहती नदी है और व्याकरण उसका अनुशासन। संस्कृत प्राध्यापक डॉ एन आर अडलक ने कहा कि सम्यक रीति से शब्दों का प्रयोग ही भाषा की शुद्धता निर्धारित करता है उन्होंने संस्कृत आचार्य महर्षि पाणिनि और याज्ञवल्क्य के सिद्धांत तर्क, वैज्ञानिकता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत की।

डॉ अंजना यादव ने सार प्रस्तुतीकरण और आभार व्यक्त किया। तकनीकी सहयोग श्री अश्विनी यादव ,मनोज यादव और प्रतीत गौर का रहा ।कार्यशाला में डॉक्टर सविता गुप्ता डॉ. प्रीति उदयपुरे डॉ विनीता अवस्थी डॉ रश्मि तिवारी डॉ हंसा व्यास समेत समस्त प्राध्यापक गण आकाश अहिरवार बलराम अहिरवार विजेंद्र बकोरिया वैशाली समेत अत्यधिक संख्या में छात्र सम्मिलित हुए ।यूट्यूब और गूगल मीट पर कार्यक्रम प्रसारित किया गया।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply