वेट-कर —21 हजार 154 कारोबारियों को नोटिस

वेट-कर —21 हजार 154 कारोबारियों को नोटिस

रायपुर——-वेट अधिनियम में पिछले साल की चौथी और इस साल की प्रथम तिमाही में कर राशि जमा नहीं करने वाले प्रदेश के 21 हजार 154 कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया है।

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा इनमें से 6 हजार 128 व्यापारियों से 152 करोड़ 60 लाख रूपए जमा कराए गए हैं। विभागीय नोटिस के बाद भी कर जमा नहीं करने वाले 954 कारोबारियों के बैंक खाता जप्त कर लिये गये हैं।

आयुक्त वाणिज्यिक कर श्रीमती संगीता पी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि वेट अधिनियम के तहत बड़ी संख्या में व्यवसाईयों ने गत वर्ष की चौथी तिमाही और इस वर्ष की प्रथम तिमाही की कर राशि जमा नहीं की है। प्रदेश के ऐसे 21 हजार 154 कारोबारियों को नोटिस जारी कर सात दिन में राशि जमा करने कहा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 6 हजार से अधिक व्यवसायियों ने विवरण पत्र प्रस्तुत कर 152 करोड़ 60 लाख रूपए वेट कर जमा कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि वेट कर जमा कराने के नोटिस का सभी व्यवसायियों को पालन करने कहा गया है। नोटिस में दी गई अवधि में कर राशि जमा नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ उनके बैंक खाता जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर विभाग के पांच संभाग और 30 सर्किल हैं। रायपुर संभाग क्रमांक-एक में अग्रिम कर की कार्यवाही करते हुए एक हजार 511 व्यापारियों से अब तक 39 करोड़ जमा कराये गये हैं। इसी प्रकार रायपुर संभाग-दो में दो हजार 263 कारोबारियों से 36 करोड रूपए़, दुर्ग संभाग में 328 व्यापारियों से 29.84 करोड़ जमा कराए गए हैं।

बिलासपुर संभाग क्रमांक-एक में एक हजार 110 कारोबारियों से 45 करोड़ 75 लाख रूपये तथा बिलासपुर संभाग-दो में 916 कारोबारियों से दो करोड़ 63 लाख रूपए जमा कराए गए हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply