- June 6, 2016
विश्व पर्यावरण दिवस
रायपुर ———————– विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को स्थानीय बांस शिल्प परियोजना परिसर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पौधरोपण किया तथा पौधों की देखरेख और सुरक्षा करने का संकल्प लिया।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में जलसंरक्षण के साथ ही वनों की सुरक्षा और देखरेख के लिए सामाजिक दायित्व निभाना आवश्यक है। इस दिशा में समाज के हरेक वर्ग के लोगों को आगे आकर सहभागिता निभाना होगा, ताकि स्वच्छ पर्यावरण बनी रहे और भावी पीढ़ी को जल, वन सहित स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमत सरस्वती गोटा ने पीपल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती वेदवती पात्र ने आंवला, डीएफओ श्री एसपी पैकरा ने काजू तथा सीईओ जिला पंचायत श्री अशोक चौबे ने अमरूद का पौधरोपण किया। वहीं अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रजातियों का पौधरोपण कर इन पौधों की देखरेख और सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने स्थानीय जंगल ट्रेल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लिया और नियमित रूप से नगर के विभिन्न हिस्सों में साफ-सफाई करने हेतु सहभागिता निभाने की बात कही।
इस मौके पर सीईओ जनपद पंचायत श्री सुनील चंद्रवंशी, तहसीलदार श्री मुकेश रावटे, रेंज अफसर द्वय श्री एचसी मंडावी तथा एमआर नेताम, प्रबंधक बांस शिल्प परियोजना श्री बीके साहू तथा वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
–00–