विभागवार घोषणाओं की समीक्षा-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

विभागवार घोषणाओं की समीक्षा-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल—–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विभिन्न अवसरों पर की गयी घोषणाओं का परीक्षण कर उन्हें समय-सीमा में पूरा करने की कार्य-योजना बनायी जाये। साथ ही उनका फालोअप भी सुनिश्चित किया जाये।

श्री चौहान मंत्रालय में घोषणाओं की विभागवार समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि विधायकों द्वारा वन-टू- वन में हुयी चर्चा में मिले माँग पत्रों पर की गयी कार्रवाई की सूचना उन्हें पत्र के माध्यम से दी जाये।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावों का एक बार पुन: सघन परीक्षण किया जाये। इससे पात्र वनवासियों को वनाधिकार-पत्र सौपे जा सके। बताया गया कि प्रदेश में ढाई लाख दावे मान्य किये गये। इनमें 2 लाख 41 हजार लोगों को वनाधिकार-पत्र वितरित किये गये।

मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की घोषणाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि हर एक शहर को नंबर एक बनाना है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दो जुलाई को ओंकार पर्वत में व्यापक वृक्षारोपण की व्यवस्था की जाये।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जलसंसाधन, आदिम जाति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग से संबंधित घोषणाओं की समीक्षा की।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply